Rohtak Ritoli Murder Case: रोहतक के रिटोली गांव में 1 जून को बाबा गैंग के अनिल की भाऊ गैंग के शूटरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. मामले में दो शूटर पहले ही पकड़े गए थे. देर रात दिल्ली पुलिस की दो और शूटरों से मुठभेड़ हुई, जिन्हें घायल हालत में पकड़ लिया गया.
Trending Photos
Ritoli Murder Case in Rohtak: रोहतक के रिटोली गांव में हुए अनिल हत्याकांड के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. इस हत्याकांड में शामिल भाऊ गैंग के चार शूटर अब तक पकड़े जा चुके हैं. इनमें से दो को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था, जबकि बाकी दो को दिल्ली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पकड़ा.
दरअसल, 1 जून को रिटोली गांव में अंकित उर्फ बाबा गैंग का सदस्य अनिल अपने गांव में मौजूद था. तभी भाऊ गैंग के शूटर वहां पहुंचे और ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर उसकी हत्या कर दी. अनिल को कई गोलियां लगीं, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद गांव में दहशत फैल गई थी. पुलिस ने घटना के बाद जांच शुरू की और दो शूटरों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. ये दोनों जेल में बंद हैं और उनसे पूछताछ की जा रही है. इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस को जानकारी मिली कि बाकी दो शूटर दिल्ली में कहीं छिपे हुए हैं. देर रात दिल्ली पुलिस की टीम ने इन दोनों शूटरों को पकड़ने के लिए एक जगह पर घेराबंदी की.
पुलिस के मुताबिक जैसे ही पुलिस ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की, दोनों शूटरों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई और आखिरकार दोनों को काबू कर लिया. मुठभेड़ के दौरान दोनों आरोपियों को गोली लगी है और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस का कहना है कि इन चारों शूटरों ने भाऊ गैंग के इशारे पर अनिल की हत्या की थी. गैंग के बीच पुरानी रंजिश को लेकर यह हत्या की गई. फिलहाल पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि हत्या की साजिश कहां रची गई और इसमें और कौन-कौन शामिल है.
इनपुट- राज टाकिया
ये भी पढ़िए- यमुनानगर में 29 साल के युवक ने किया सुसाइड, मानसिक रूप से था परेशान