Rohtak Jind Road: 30 जुलाई से चांदी गांव के टोल की शुरुआत की गई थी तब से लेकर आज तक हर रोज टोल पर हंगामा हो रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि किसी भी सूरत में टोल नहीं देंगे क्योंकि यह उनके अधिकारों का हनन है.
Trending Photos
Rohtak Villeger Protest: रोहतक-जींद रोड पर स्थित चांदी गांव के पास टोल पर विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को 17 गांव के सरपंच व ग्रामीण इकट्ठा हुए और टोल बैरियर हटा दिए. इस दौरान वाहन बिना टोल दिए गुजरते रहे. ग्रामीणों का कहना है कि टोल कर्मचारी मनमानी कर रहे हैं और आसपास के गांव से भी टोल वसूल रहे हैं जो किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हंगामा बढ़ते ही किसान नेता भी वहां पर पहुंच गए. ग्रामीणों का कहना है कि खेतों के रास्ते में टोल पड़ता है जिसके चलते टोलकर्मी मनमाने ढंग से टोल वसूल रहे हैं.
ग्रामीणों की मांग है कि नियमनुसार टोल के आसपास के 20 किलोमीटर के दायरे में टोल को फ्री किया जाए. खरेंटी गांव के पूर्व सरपंच जगबीर पहलवान ने कहा कि चांदी गांव का टोल खेतों के रास्ते में पड़ता है और टोल कर्मचारियों को पहले भी समझाया गया था लेकिन फिर भी जबरन टोल वसूला जा रहा है जो पूरी तरह से गलत है. वहीं चिड़ी गांव के सुरेंद्र कुमार का कहना है कि किसी भी सूरत में टोल नहीं देंगे क्योंकि यह उनके अधिकारों का हनन है. 30 जुलाई से चांदी गांव के टोल की शुरुआत की गई थी तब से लेकर आज तक हर रोज टोल पर हंगामा हो रहा है.
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) टोल के आसपास के 20 किमी में रह रहे निजी वाहन मालिकों को टोल वसूली से छूट देता है. इसका लाभ लेने के लिए टोल प्लाजा के प्रशासनिक ऑफिस में जाएं. लोकल रेजिडेंट पास लेने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरें. इसके साथ 20 किलोमीटर के अंदर का पता साबित करने वाला डॉक्यूमेंट (आधार कार्ड, वोटर आईडी या लाइट बिल), गाड़ी की आरसी, फास्टैग अकाउंट से जुड़ी जानकारी और 340 रुपये फीस अदा करें. एप्लीकेशन मंजूर होते ही FASTag को अपडेट कर दिया जाएगा. अब आप पूरे महीने के लिए टोल पर असीमित बार गाड़ी ले जा सकते हैं. अगर टोलकर्मी अपनी मनमर्जी चला रहे हैं और जबरन टोल वसूली कर रहे हैं तो आप NHAI के हेल्पलाइन नंबर 1033 पर कॉल कर शिकायत कर सकते हैं.
इनपुट: राज टाकिया
Haryana News: नूंह में बारिश से भरभराकर गिरा मकान, 2 बच्चों की मौत और 3 घायल
हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi हर पल की जानकारी । हरियाणा की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड