Delhi Vidhan Sabha: सदन में दबा रहे विपक्ष की आवाज, दो बार माइक किया बंद: आतिशी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2868717

Delhi Vidhan Sabha: सदन में दबा रहे विपक्ष की आवाज, दो बार माइक किया बंद: आतिशी

दिल्ली विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष ने सदन में विपक्ष की आवाज दबाने पर कड़ी प्रतिक्रिया दीं. उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता सदन में विपक्ष की आवाज दबा रहे हैं.

Delhi Vidhan Sabha: सदन में दबा रहे विपक्ष की आवाज, दो बार माइक किया बंद: आतिशी

Delhi Assembly Monsoon Session: दिल्ली विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष ने सदन में विपक्ष की आवाज दबाने पर कड़ी प्रतिक्रिया दीं. उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता सदन में विपक्ष की आवाज दबा रहे हैं. मुझे सत्ता पक्ष द्वारा आम आदमी पार्टी पर लगाए जा रहे झूठे आरोपों का जवाब नहीं देने दिया गया और दो बार मेरा माइक बंद कर दिया गया. स्पीकर ने भाजपा विधायकों को बोलने का पूरा मौका दिया, लेकिन AAP विधायकों को बोलने तक नहीं दिए. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार विधानसभा में गरीबों की आवाज को कुचल रही है, लेकिन AAP उनकी आवाज उठाती रहेगी.

दरअसल, मंगलवार को दिल्ली विधानसभा के सदन में भाजपा के विधायकों द्वारा आम आदमी पार्टी की पूर्व की सरकार को लेकर अनर्गल आरोप लगाए जा रहे थे. नेता प्रतिपक्ष आतिशी भाजपा विधायकों के उन बेबुनियाद आरोपों को जवाब देना चाहती थीं. जब भी वह सदन में जवाब देने का प्रयास कर रही थीं, स्पीकर विजेंद्र गुप्ता उनको बीच में ही रोक दे रहे थे. सदन में दो बार ऐसा हुआ, जब नेता प्रतिपक्ष आतिशी के माइक को बंद कर दिया गया. इस पर आतिशी ने कड़ी आपत्ति जताई और कहा कि भाजपा की गरीब विरोधी सरकार विपक्ष की आवाज को दबा रही है. 

सदन में भाजपा विधायक अभय वर्मा ने पूर्व की AAP सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार ने भैंस को बकरी बनाकर पेश गया. अभय वर्मा ने कहा कि विधानसभा परिसर में जिसे फांसी घर के नाम से प्रचारित किया गया वो असल में टिफिन रूम था, 1911 के दस्तावेजों से यह पता चलता है. इस पर स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से माफी मांगने की बात कही. नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने इसका जवाब देने की कोशिश की, लेकिन उनके माइक को बंद कर दिया गया.

ये भी पढ़ें: Delhi: 'विधानसभा में फांसी घर का इतिहास नहीं, मगर चैट GPT भी इसे फांसी बता रहा'

आतिशी ने कहा कि गरीबों के हित में आम आदमी पार्टी हमेशा खड़ी रही है. दिल्ली में गरीबों के घरों को तोड़ा गया, उनको बेघर किया गया. चुनाव से पहले उनसे 'जहां झुग्गी वहां मकान' का झूठा वादा किया गया, लेकिन बिना वादा पूरा किए उनके घरों को तोड़ दिया गया. उन्होंने कहा कि दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में बुलडोजर चलाकर घर गिराए जा रहे हैं. हजारों लोगों को बिना मकान दिए उनके घर तुड़वा दिए गए. गरीबों के घरों को बचाने के लिए कोर्ट में चल रही सुनवाई से पहले ही बुलडोजर से घर गिरा दिए गए.

आतिशी ने कहा कि आम आदमी पार्टी की पूर्व ईमानदार सरकार के ऊपर अनर्गल आरोप लगाए जा रहा थे, वह जब जवाब देने के लिए खड़ी हुईं तो स्पीकर ने बोलने तक नहीं दिया और भाजपा के विधायक को बोलने का पूरा मौका दे दिया. इतना ही नहीं, गरीबों के अधिकारों के ऊपर बात पर भी मेरे माइक को बंद कर दिया गया.

आतिशी ने एक्स पर कहा कि भाजपा की चार-इंजन की सरकार गरीब विरोधी है, ये बात आज एक बार फिर साबित हो गई. चुनाव से पहले 'जहां झुग्गी, वहीं मकान' का वादा किया और सरकार बनते ही उन्हीं झुग्गियों पर बुलडोजर चला दिया. गरीबों को बेघर कर दिया. आज जब मैंने विधानसभा में इस मुद्दे को उठाया, गरीबों के हक की बात करनी चाही तो स्पीकर महोदय ने मेरा माइक ही बंद करवा दिया, मुझे बोलने तक नहीं दिया.भाजपा सरकार का असली चेहरा यही है. गरीब की आवाज को दबाओ, उनकी छत छीनो, और जब वे आवाज उठाएं तो उनकी आवाज को ही बंद करा दो.

ये भी पढ़ें: Delhi Vidhan Sabha: क्या अमेरिका से व्यापार सिंदूर से ज्यादा कीमती था, ऑपरेशन सिंदूर पर आतिशी का BJP पर कड़ा प्रहार

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

;