Panchkula News: पंचकूला में दिनदहाड़े दर्दनाक हादसा, अनियंत्रित कार ने मेडिकल स्टोर में घुसकर बुजुर्ग की ली जान
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2696592

Panchkula News: पंचकूला में दिनदहाड़े दर्दनाक हादसा, अनियंत्रित कार ने मेडिकल स्टोर में घुसकर बुजुर्ग की ली जान

Panchkula Accident: पंचकूला के सेक्टर-1 स्थित माजरी चौक पर  दिनदहाड़े एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें एक बुजुर्ग मौके पर ही मौत हो गई. एक महिंद्रा TUV 300 कार अनियंत्रित होकर माजरी चौक स्थित संजय मेडिकोज नामक मेडिकल स्टोर में जा घुस गई.

Panchkula News: पंचकूला में दिनदहाड़े दर्दनाक हादसा, अनियंत्रित कार ने मेडिकल स्टोर में घुसकर बुजुर्ग की ली जान

Panchkula News: गुरुवार को पंचकूला के सेक्टर-1 स्थित माजरी चौक पर  दिनदहाड़े एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें एक बुजुर्ग की जान चली गई. एक दूसरे व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. वहां मौजूद लोगों के अनुसार, एक महिंद्रा TUV 300 कार अनियंत्रित होकर माजरी चौक स्थित संजय मेडिकोज नामक मेडिकल स्टोर में जा घुसी. इस दौरान दुकान के अंदर बैठे 80 वर्षीय दौलत राम को गंभीर चोटें आईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

एक और व्यक्ति हुआ घायल
हादसे के दौरान मेडिकल शॉप के पास स्थित एक रेस्टोरेंट में बैठा एक ग्राहक भी गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल व्यक्ति को तुरंत पंचकूला के सेक्टर-6 स्थित नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- Delhi सरकार मनाएगी हिंदू नववर्ष, नवरात्र से अंबेडकर जयंति होगा कार्यक्रम का आयोजन

इससे पहले भी हो चुका है हादसा
स्थानीय लोगों का कहना है कि माजरी चौक पर अक्सर तेज गति से वाहन दौड़ते हैं, जिससे यहां पहले भी कई हादसे हो चुके हैं. पुलिस ने वाहन चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. इस हादसे ने क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है. स्थानीय प्रशासन से लोगों ने माजरी चौक पर स्पीड ब्रेकर लगाने और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की है.

Input- Divya Rani

TAGS

;