Ghaziabad News: इंदिरापुरम स्थित एक हाईराइज सोसाइटी में पानी की किल्लत को लेकर बड़ा विवाद हो गया. शिकायत दर्ज कराने पहुंचे एक निवासी के साथ मेंटेनेंस ऑफिस में मारपीट की गई. जिसका पूरी घटना सोसाइटी के CCTV कैमरों में कैद हो गई और फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पीड़ित के मुताबिक, वह पिछले छह माह से पानी की समस्या का सामना कर रहा था और कई बार शिकायत करने के बावजूद सिर्फ अस्थायी समाधान किया जाता रहा था. 9 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन पानी बंद होने से सात घंटे इंतजार के बाद अस्थायी सप्लाई दी गई. 10 अगस्त की सुबह फिर पानी बंद हो गया, जिसके बाद वह मेंटेनेंस ऑफिस में शिकायत करने पहुंचा. आरोप है कि शिकायत के दौरान बहस बढ़ने पर वहां मौजूद कुछ लोगों ने निवासी के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान जमीन पर गिराकर लात-घूंसे मारे गए और धमकी दी गई. सूचना मिलने पर इंदिरापुरम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, जबकि अन्य की पहचान की जा रही है.