Ghaziabad News: नंदग्राम क्षेत्र स्थित रेत मंडी में एक पन्नी के गोदाम में अचानक आग लग गई. आग लगने से इलाके में दहशत फैल गई. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. फायर यूनिट ने एमएफई यूनिट से होज रील निकालकर आग बुझाने का कार्य शुरू किया. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है. इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.