Haryana News: फतेहाबाद के एक सरकारी स्कूल में उस समय अफरा-तफरी मच गई. जब बच्चों के पढ़ाई के दौरान स्कूल परिसर में एक सांप दिखाई दिए. सांप को देखकर बच्चे और स्टाफ डर के मारे इधर-उधर भागने लगे, तुरंत स्नेक कैचर को बुलाया गया. मौके पर पहुंचकर स्नेक कैचर ने एक सांप को सुरक्षित पकड़ लिया और जंगल में छोड़ दिया. स्नेक कैचर ने बताया कि पकड़ा गया सांप इंडियन रेड स्नेक है, जिसे 'घोड़ा पछाड़' के नाम से भी जाना जाता है. यह सांप बहुत फुर्तीला होता है लेकिन आमतौर पर नुकसान नहीं पहुंचाता है.