Brij Bhushan Sharan Singh: बृज भूषण मामले में विनेश फोगाट बोलीं- सरकार तुम्हारी और गवर्नर भी तुम्हारा, शिकायत करते तो किससे
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2776911

Brij Bhushan Sharan Singh: बृज भूषण मामले में विनेश फोगाट बोलीं- सरकार तुम्हारी और गवर्नर भी तुम्हारा, शिकायत करते तो किससे

Brij Bhushan Sharan Singh: WFI पूर्व प्रमुख और पूर्व सांसद बृज भूषण शरण सिंह को कोर्ट ने नाबालिग से यौन शोषण मामले में कोर्ट से बरी कर दिया गया. इसके बाद उन्होंने रैली निकाली, जिसपर पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने हमला बोला. 

Brij Bhushan Sharan Singh: बृज भूषण मामले में विनेश फोगाट बोलीं- सरकार तुम्हारी और गवर्नर भी तुम्हारा, शिकायत करते तो किससे

Brij Bhushan Sharan Singh: भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व प्रमुख और पूर्व सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने मंगलवार को दावा किया कि लोगों को उत्पीड़न से बचाने के लिए बनाए गए कानूनों का अक्सर विरोधियों के खिलाफ हथियार के रूप में दुरुपयोग किया जाता है. उनकी यह टिप्पणी दिल्ली की एक अदालत द्वारा उनके खिलाफ दर्ज POCSO यौन उत्पीड़न मामले में पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट स्वीकार किए जाने के एक दिन बाद आई है. कोर्ट से इस मामले में बरी होने के बाद उन्होंने बीते दिन हनुमानगढ़ में दर्शन किए और रैली को संबोधित किया. इसको लेकर विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने पूर्व सांसद बृज भूषण शरण सिंह पर तीखा वार किया. 

अभी 6 महिला पहलवानों का केस कोर्ट में जारी   
बजरंग पुनिया ने कहा कि बृज भूषण सिंह पॉक्सो एक्ट में बरी होने के बाद रोड शो कर रहा है और अपनी जीत दिखा रहा है, जबकि अभी 6 महिला पहलवानों के केस कोर्ट में चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब महिला पहलवान आंदोलन पर बैठी थीं, उसी समय ही नाबालिग महिला पहलवान बृजभूषण के दबाव में पीछे हट गई थी, जबकि एक बार वह बृजभूषण के खिलाफ गवाही दे चुकी थी. बृजभूषण अब भी बाकी 6 महिला पहलवानों पर लगातार दबाव बना रहा है कि वे भी अपने केस वापिस लें. क्योंकि उसे सेक्सुअल हराशमेंट की पीड़िताओं को झुकाकर दोबारा रोड शो निकालकर अपनी ताकत दिखाने का मन कर रहा होगा. पहलवान ने यह भी कहा कि कई बार लगता है कि आज भी कानून राज गुंडों के सामने बौना है.

सरकार तुम्हारी है, गवर्नर भी तुम्हारा है- विनेश 
वहीं विनेश फोगाट ने बृज भूषण सिंह पर तीखा वार करते हुए कहा कि लश्कर भी तुम्हारा है, सरदार भी तुम्हारा है. तुम झूठ को सच लिख दो, अखबार भी तुम्हारा है. हम इसकी शिकायत करते तो कहां करते, सरकार तुम्हारी है, गवर्नर भी तुम्हारा है. 

'मुझे दूसरों से मतलब नहीं, मैं जानता हूं कि मैं कौन हूं'
वहीं बृज भूषण शरण सिंह ने बुधवार को न्यूज एजेंसी से कहा, मैंने साफ कहा था कि यह झूठा मामला है. मुझे दूसरों से मतलब नहीं है. मैं जानता हूं कि मैं कौन हूं. अगर कोई वाकई अपने जीवन में ऐसी घटनाओं को समझना चाहता है तो एक मिनट भी काफी है. इसलिए मैंने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया. मैं आज भी अपने उस बयान पर कायम हूं. मैंने कहा था कि अगर एक भी आरोप साबित हो जाए तो मैं फांसी लगाने को तैयार हूं. 

ये भी पढ़ें: BJP के पूर्व सांसद बृज भूषण को मिली राहत, यौन शोषण मामले में दिल्ली कोर्ट ने किया बरी

एक मामला कोर्ट में अब भी जारी 
बता दें कि महिला पहलवानों के साथ यौन शोषण के मामले में बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ दो FIR दर्ज की गई थी. एक FIR आईपीसी की विभिन्न धाराओं के  तहत दर्ज की गई थी. यह  FIR बालिग महिला पहलवानों  की ओर से दायर शिकायत के मद्देनजर  दर्ज कराई गई थी. इस केस में राऊज एवेन्यु कोर्ट में सुनवाई चल रही है. 
दूसरी FIR नाबालिग पहलवान की ओर से दर्ज शिकायत के आधार पर  पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज की थी. इसमे दिल्ली पुलिस ने कैंसिलेशन रिपोर्ट दायर की थी. उसे कोर्ट ने सोमवार को स्वीकार किया और  वो केस बंद हो गया. 

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

;