Maharashtra Language Row: मुंबई के अंधेरी इलाके में इलाके में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के एक नेता के बेटे ने बीच रोड पर जमकर बवाल काटा. नशे में धुत राहिल शेख ने मराठी बोल रही महिला के साथ बदतमीजी भी की. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
Trending Photos
Maharashtra Language Row: महाराष्ट्र में भाषाई पहचान को लेकर तीखी बहस जारी है. जबकि मनसे नेता राज ठाकरे के समर्थकों द्वारा गैर-मराठी भाषियों की पिटाई की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. इस बीच, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) को शर्मिंदा करने वाला एक वीडियो भी सामने आया है.
नशे में धुत।
अधनंगा।
एक मराठी भाषिक महिला के साथ गाली-गलौज करता हुआ मनसे का नेता पुत्र।
ऊपर से अपने बाप के रसूख़ की धौंस दे रहा है।
मराठी स्वाभिमान की रक्षा करने का दावा करनेवालों का असली चेहरा देखिए।
क्या इन्हीं मुसलमानों के दबाव में मनसेवाले हिंदुओं पर हमले कर रहे हैं ? pic.twitter.com/vOkXz1Ev0w— Sanjay Nirupam (@sanjaynirupam) July 7, 2025