Watch: नशे में धुत, अर्धनग्न... मनसे नेता के बेटे ने बीच रोड पर काटा बवाल, मराठी बोल रही महिला को दी गाली
Advertisement
trendingNow12829854

Watch: नशे में धुत, अर्धनग्न... मनसे नेता के बेटे ने बीच रोड पर काटा बवाल, मराठी बोल रही महिला को दी गाली

Maharashtra Language Row: मुंबई के अंधेरी इलाके में इलाके में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के एक नेता के बेटे ने बीच रोड पर जमकर बवाल काटा. नशे में धुत राहिल शेख ने मराठी बोल रही महिला के साथ बदतमीजी भी की. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

Watch: नशे में धुत, अर्धनग्न... मनसे नेता के बेटे ने बीच रोड पर काटा बवाल, मराठी बोल रही महिला को दी गाली

Maharashtra Language Row: महाराष्ट्र में भाषाई पहचान को लेकर तीखी बहस जारी है. जबकि मनसे नेता राज ठाकरे के समर्थकों द्वारा गैर-मराठी भाषियों की पिटाई की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. इस बीच,  महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) को शर्मिंदा करने वाला एक वीडियो भी सामने आया है.

वीडियो में नशे में धुत और अर्धनग्न मनसे नेता का बेटा मराठी भाषी महिला को गाली देता हुआ दिख रहा है. इस वीडियो को उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना के नेता संजय निरुपम ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर शेयर किया है. निरुपम ने लिखा, 'शराब के नशे में चूर. अर्धनग्न मनसे नेता का बेटा मराठी बोलने वाली महिला को गाली दे रहा है. इसके अलावा, वह अपने पिता के प्रभाव का दिखावा कर रहा है। मराठी गौरव की रक्षा करने का दावा करने वालों का असली चेहरा देखिए। क्या ये वही मनसे के लोग हैं जो मुसलमानों के दबाव में हिंदुओं पर हमला कर रहे हैं?'

नशे में धुत गाड़ी ड्राइव कर रहा था मनसे नेता का बेटा

वायरल वीडियो में अर्धनग्न दिख रहे शख्स की पहचान मनसे नेता जावेद शेख के बेटे राहिल शेख के रूप में हुई. बताया जा रहा है कि यह घटना मुंबई के अंधेरी इलाके में हुई है. जबकि पीड़ित महिला एक्ट्रेस राखी सावंत की करीबी दोस्त कही जाने वाली सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर राजश्री मोरे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि रविवार रात को उनकी गाड़ी की जिस कार टक्कर हुई थी वो गाड़ी मनसे नेता जावेद शेख का बेटा राहिल शेख ड्राइव कर रहा था.

राजश्री का दावा

राजश्री ने दावा किया वो शराब के नशे में गाड़ी ड्राइव कर रहा था, जिसकी वजह से यह दुर्घटना हुई. राजश्री मोरे ने भी इस पूरी घटना का वीडियो अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जिसमें शेख अर्धनग्न अवस्था में दिखाई दे रहा है. इस दौरान वो राजश्री मोरे के साथ बदतमीजी करते हुए नजर आ रहा है. वीडियो में राहिल राजश्री मोरे को धमकाता हुआ नजर आ रहा है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

About the Author
author img
मोहम्मद अमजद शोएब

मोहम्मद अमजद शोएब पूर्णिया से निकलकर दिल्ली में पत्रकारिता कर रहे. जर्नलिज्म में पोस्ट ग्रेजुएट हैं. अमजद को क्रिकेट से बेइंतहा मोहब्बत है. स्पोर्ट्स उनकी ज़िन्दगी है. इसी अटूट रिश्ते ने उन्हें पत्र...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;