रामनवमी पर MP समेत कई राज्यों में पुलिस अलर्ट, मंदिरों के बाहर कड़ी सुरक्षा, जुलूसों पर खास नजर
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2707222

रामनवमी पर MP समेत कई राज्यों में पुलिस अलर्ट, मंदिरों के बाहर कड़ी सुरक्षा, जुलूसों पर खास नजर

MP News: देशभर में रविवार को रामनवमी का त्योहार मनाया जा रहा है. आज जगह-जगह शोभा यात्राएं निकाली जाएंगी। इसको लेकर एमपी समेत कई राज्यों में पुलिस अलर्ट पर है.

रामनवमी पर MP समेत कई राज्यों में पुलिस अलर्ट, मंदिरों के बाहर कड़ी सुरक्षा, जुलूसों पर खास  नजर

Ram Navami 2025: आज देशभर में रामनवमी का पावन पर्व मनाया जा रहा है. इस पावन पर्व के लिए कई जगहों पर खास इंतजाम किए गए हैं. मध्य प्रदेश, यूपी, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट पर है. वहीं राजधानी भोपाल में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. पुलिस के मुताबिक आज तीन बड़े जुलूस निकाले जाएंगे, जिनकी निगरानी के लिए 4000 से ज्यादा पुलिस बल, आरएएफ की टुकड़ी और हाई राइज बिल्डिंग्स पर जवानों को तैनात किया गया है.  साथ ही मंदिरों के बाहर भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

यह भी पढ़ें: Ram Navami 2025: दिल्ली के फूलों से सजा रामराजा का दरबार, अपनों को ऐसे दें रामनवमी की शुभकामनाएं

 

रामनवमी पर MP में पुलिस अलर्ट!
दरअसल मध्य प्रदेश में रामनवमी का त्यौहार शांतिपूर्वक मनाने के लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है. बुरहानपुर में शनिवार रात 8 बजे से फ्लैग मार्च निकाला गया, जो शहर के मुख्य मार्गों से होकर गुजरा था. फ्लैग मार्च सीएसपी ऑफिस से शुरू हुआ और यह राजपुरा गेट, शिकारपुरा, पांडुमल चौराहा, गांधी चौक, कोतवाली थाना होते हुए कंट्रोल रूम पहुंचा. इसके अलावा भोपाल में जगह-जगह पुलिस की नजर रहेगी.

सोशल मीडिया पर स्पेशल मॉनिटरिंग
पुलिस के मुताबिक, भोपाल में जुलूस पारंपरिक मार्गों से ही निकाले जाएंगे और डीजे पर भड़काऊ गाने बजाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी खास निगरानी रखी जा रही है. साथ ही जुलूस पर नजर रखने के लिए 4000 से ज्यादा पुलिस बल, आरएएफ की टुकड़ी और जवानों को तैनात किया गया है. लोगों से आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई है.

यह भी पढ़ें: UP के संभल CO की राह पर MP के SDM! रामनवमी पर 'हुड़दंग किया तो दोबारा चांद-सूरज नहीं देख पाओगे...'

 

ओरछा में रामनवमी की धूम
बता दें कि हर साल चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि के दिन रामराजा सरकार का जन्मोत्सव मनाया जाता है. इस साल रामनवमी रविवार यानी 6 अप्रैल 2025 को मनाई जा रही है. रामनवमी के खास मौके पर निवाड़ी जिले की धार्मिक नगरी ओरछा में श्री रामनवमी महोत्सव का विशेष आयोजन किया जा रहा है. रामराजा सरकार के दरबार को दिल्ली से आए फूलों से सजाया गया है. एमपी के ओरछा में आज रामनवमी का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है.

TAGS

Trending news

;