Trains Cancelled: छत्तीसगढ़ के अलग-अलग स्टेशन से होकर गुजरने वाली 36 ट्रेनें आज से एक साथ कैंसिल हो गई हैं, जिससे दूसरे राज्यों की यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.
Trending Photos
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के रेलवे यात्रियों को गर्मी के इस मौसम में आने वाले कुछ दिनों तक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. क्योंकि मुंबई-हावड़ा रूट पर छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली 36 ट्रेनें आज से एक साथ कैंसिल हो गई हैं, बताया जा रहा है कि बिलासपुर-झारसुगुड़ा के बीच पड़ने वाले कोतरलिया रेलवे स्टेशन यार्ड को चौथी रेल लाइन से जोड़ने का काम गुरूवार से शुरू किया जा रहा है, ऐसे में इन ट्रेनों को कैंसिल किया गया है, इन ट्रेनों के न चलने से सबसे ज्यादा दिक्कत मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, झारखंड और महाराष्ट्र जाने वाले यात्रियों को करनी पड़ सकती है.
24 अप्रैल तक नहीं चलेगी यह गाड़ियां
रेलवे की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक नॉन इंटरलॉकिंग का काम 11 से 24 अप्रैल के बीच किया जाना है, ऐसे में इन 36 ट्रेनों को 24 अप्रैल तक के लिए निरस्त किया गया है. रेलवे ने यात्रियों को हुई असुविधा पर खेद जताया है, लेकिन गर्मी के मौसम में एक साथ इतनी ट्रेनों के निरस्त होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना जरूर करना पड़ेगा, क्योंकि समर वेकेशन शुरू हो गए हैं और लोग अभी घूमने का प्लान बना रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः पूरी हुई मोदी की गारंटी! अब CM साय ने की 'सुशासन तिहार' की शुरुआत, दूर होगी समस्या
कुछ प्रमुख ट्रेनें जो निरस्त हुई हैं
बिलासपुर से झारसुगुड़ा के बीच बिछ रही लाइन
दरअसल, बिलासपुर से झारसुगुड़ा के बीच चौथी रेल लाइन का काम आज से शुरू हो रहा है, यह लाइन 206 किलोमीटर की है, जिस पर रेलवे की तरफ से 2100 करोड़ रुपए का खर्च किया जा रहा है. इस रेल लाइन को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल और रायगढ़-झारसगुड़ा सेक्शन के बीच चौथी लाइन से जोड़ा जाएगा. जबकि इसका विद्युतीकरण भी किया जाएगा. ऐसे में जब तक यह काम पूरा नहीं हो जाता, यात्रियों को यहां परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.
ये भी पढ़ेंः तहव्वुर राणा को अमेरिका से भारत लाने में छतीसगढ़ के इस अधिकारी का बड़ा रोल, जानिए
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!