छत्तीसगढ़ शराब घोटाला में ACB-EOW की रेड, कांग्रेस नेता के घर समेत 15 ठिकानों पर मारा छापा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2761596

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला में ACB-EOW की रेड, कांग्रेस नेता के घर समेत 15 ठिकानों पर मारा छापा

Chhattisgarh Liquor Scam News: छत्तीसगढ़ में बड़े शराब घोटाले की जांच तेज हो गई है. ACB और EOW की टीमों ने दंतेवाड़ा, सुकमा, अंबिकापुर, जगदलपुर और रायपुर में एक साथ छापेमारी की. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस कार्रवाई के तार पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा और उनके करीबी कांग्रेस नेता राजकुमार तामो से जुड़े बताए जा रहे हैं. 

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला में ACB-EOW की रेड
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला में ACB-EOW की रेड

ED Raids in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब घोटाले में ACB और EOW ने एक बार फिर मिलकर बड़ी कार्रवाई की है. ताजा जानकारी के अनुसार, दंतेवाड़ा, सुकमा, अंबिकापुर, जगदलपुर और रायपुर जिलों में एक साथ छापे मारे जा रहे हैं. जांच एजेंसियों ने इन जिलों के लगभग 15 ठिकानों पर एक ही समय में दबिश दी है. यह रेड अब भी जारी है और अधिकारियों द्वारा जगह-जगह दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं. अभी तक क्या बरामद हुआ है, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि जब कार्रवाई पूरी होगी तब कई अहम खुलासे हो सकते हैं. इस पूरे मामले को लेकर लोगों में भी उत्सुकता बनी हुई है.

दंतेवाड़ा जिले में रेड उस कांग्रेस नेता राजकुमार तामो के ठिकानों पर की गई है, जिसे पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा का बेहद करीबी माना जाता है. स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, राजकुमार तामो लंबे समय से लखमा के साथ जुड़े रहे हैं और उनका नाम पहले भी कई बार इस घोटाले से जुड़कर सामने आ चुका है. ACB और EOW की टीम को शक है, कि शराब घोटाले से जुड़े कुछ अहम दस्तावेज या सबूत राजकुमार तामो के ठिकानों से मिल सकते हैं. इसलिए दंतेवाड़ा में टीम ने उसकी संपत्तियों और दफ्तरों पर छापेमारी की. ये कार्रवाई सुबह से शुरू होकर देर शाम तक जारी रही और स्थानीय लोगों के बीच इसे लेकर खूब चर्चा भी हो रही है.

कुछ जगहों से कई सामान बरामद 
सुकमा जिले में भी जांच एजेंसियों की सक्रियता दिखी है, जहां चार अलग-अलग स्थानों पर रेड की गई है. जिला मुख्यालय में तीन जगहों पर और तोंगापाल में एक जगह कार्रवाई हुई है. बताया जा रहा है कि ये ठिकाने या तो कवासी लखमा के रिश्तेदारों से जुड़े हैं या उनके पुराने सहयोगियों से. सुकमा में लोगों के बीच सुबह से ही हलचल रही और जैसे ही जांच टीम पहुंची, पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. टीम दस्तावेजों की छानबीन कर रही है और कुछ जगहों से कम्प्यूटर और मोबाइल भी जब्त किए गए हैं. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि जांच टीम को कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिलने की उम्मीद है.

कई हाई प्रोफाइल नाम भी शामिल
छत्तीसगढ़ के इस शराब घोटाले में कई हाई प्रोफाइल नामों का जुड़ाव रहा है. इनमें पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के साथ-साथ कुछ पूर्व आईएएस अफसर और अन्य नेता भी शामिल बताए जाते हैं. साल 2024 के दिसंबर में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने रायपुर में कवासी लखमा के घर पर रेड की थी, जिसके बाद उनके बेटे हरीश कवासी और उनके करीबियों के घर भी छापेमारी हुई थी. इसके अलावा, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भी इस मामले में पूछताछ हो चुकी है. ये मामला धीरे-धीरे और बड़ा होता जा रहा है, जिसमें कई रसूखदार नाम सामने आ रहे हैं. अब देखना होगा कि ACB और EOW की ताजा कार्रवाई के बाद इस घोटाले की जांच किस दिशा में आगे बढ़ती है.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;