Chhattisgarh Politics News: छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के ठिकानों पर ईडी ने छापा मारा तो दिल्ली तक हलचल मच गई. छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी सचिन पायलट ने ऐतराज जतया और इसे मोदी सरकार की दबाव की राजनीति कहा. बता दें छत्तीसगढ़ का शराब घोटाला ही करीब 2161 करोड़ का है. इसके अलावा और भी ऐसे मामले छत्तीसगढ़ कांग्रेस पर चल रहे हैं.
Trending Photos
Sachin Pilot On ED Raid: छत्तीसगढ़ की राजनीति में सोमवार सुबह सुबह उस समय हलचल मच गई, जब पूर्व सीएम भूपेश बघेल के ठिकानों पर ईडी ने छापा मार दिया. मामला कोल घोटाले और महादेव सट्टे से जुड़ा बताया जा रहा है. मिली जानकारी की मानें तो ईडी ने अलग अलग शहरों में 14 स्थानों पर छापा मारा है, जिसमें भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य के ठिकाने भी हैं. छापामार कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामलों को लेकर भी बताई जा रही है. एक साथ टीमें पहुंची और दस्तावेजों और डिजिटल डाटा खंगालने शुरू कर दिए. मामला तूल पकड़ रहा है और दिल्ली तक बेचैनी दिखना शुरू हो गई है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी सचिन पायलट ने इसे मोदी सरकार की दबाव की राजनीति बताया और कहा कि कांग्रेस डरेगी नहीं
ED की रेड पर क्या बोले पायलट
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी सचिन पायलट ने एक्स पर पोस्ट कर ईडी रेज पर ऐतराज जताया. उन्होंने कहा भूपेश बघेल जी के यहां ED का छापा स्पष्ट रूप से केंद्र सरकार की राजनीतिक प्रतिशोध की मंशा को उजागर करता है. भाजपा ED, CBI जैसी एजेंसियों को विपक्ष के नेताओं को डराने और दबाने के लिए इस्तेमाल कर रही है और एजेंसियों का दुरुपयोग अब एक सुनियोजित ढर्रा बन चुका है. लोकतंत्र में विपक्ष की आवाज़ को कुचलने और धमकाने वाली राजनीति अब एक पैटर्न बन गई है जो लोकतंत्र के लिए भी खतरा साबित हो रही है. कांग्रेसजन इससे डरने वाले नहीं हैं और न्याय की लड़ाई के लिए हर संघर्ष स्वीकार है.
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री @bhupeshbaghel जी के यहाँ ED का छापा स्पष्ट रूप से केंद्र सरकार की राजनीतिक प्रतिशोध की मंशा को उजागर करता है।
भाजपा ED, CBI जैसी एजेंसियों को विपक्ष के नेताओं को डराने और दबाने के लिए इस्तेमाल कर रही है और एजेंसियों का दुरुपयोग अब एक सुनियोजित…
— Sachin Pilot (@SachinPilot) March 10, 2025
सेक्स सीडी कांड कनेक्शन
बता दें छत्तीसगढ़ का चर्चित शराब घोटाला करीब 2161 करोड़ का है. मामले में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा सहित कई लोग रडार पर हैं. कुछ से कस्टडी में लेकर लंबे समय से पूछताछ चल रही है. कई अधिकारियों और कांग्रेस नेताओं के नाम इसमें शामिल हैं. इसपर भूपेश बघेल ने X पर पोस्ट किया और कहा 7 वर्षों से चले आ रहे झूठे केस को जब अदालत में बर्खास्त कर दिया गया तो आज ED के मेहमानों ने कांग्रेस महासचिव भूपेश बघेल के भिलाई निवास पर सुबह प्रवेश किया. बघेल ने आगे इस छापेमारी को पंजाब से जोड़ते हुए कहा कि अगर कोई पंजाब में कांग्रेस को रोकने का प्रयास कर रहा है, तो यह गलतफहमी है.
सात वर्षों से चले आ रहे झूठे केस को जब अदालत में बर्खास्त कर दिया गया तो आज ED के मेहमानों ने पूर्व मुख्यमंत्री, कांग्रेस महासचिव भूपेश बघेल के भिलाई निवास में आज सुबह प्रवेश किया है.
अगर इस षड्यंत्र से कोई पंजाब में कांग्रेस को रोकने का प्रयास कर रहा है, तो यह गलतफहमी है.
-…
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 10, 2025
बघेल और पायलट इसे केंद्र सरकार की दबाव की राजनीति बता रहे हैं.