Chhattisgarh Weather News : छत्तीसगढ़ में धीमी पड़ी बारिश के बाद से फिलहाल कुछ दिनों से छत्तीसगढ़ में अच्छी खासी बारिश देखी जा रही है. रायपुर में भी लगातार हो रही बारिश से मौसम सुहावना बना हुआ है. ऐसे में मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बिजली गिरने, बारिश और आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया है.
लोकल सीस्टम के सक्रिय होने से छत्तीसगढ़ के कई जिलों में अच्छी खासी बारिश देखी जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार छत्तीसगढ़ में मानसून के आगमन से पहले प्रदेश में बारिश से जुड़ी एक्टिविटी में तेजी आएगी.
मौसम विभाग की माने तो छत्तीसगढ़ में मानसून का असर 15-17 जून के बीच दिखाई देगा जो इस समय बस्तर में ही अटका हुआ है. प्रदेश में मानसून की धीमी रफ्तार से आधे से ज्यादा जिले सूखे की स्थिति में हैं. यानी कई जगहों पर सूखे जैसे हालात हैं.
ऐसे में मौसम विभाग ने राजधानी रायपुर समेत 20 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है जहां झमाझम बारिश के साथ बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है. ऐसे में अलर्ट वाले जिलों में हवा की रफ्तार 50-60 किमी तक रह सकती है.
वहीं रायपुर में भी लगातार बारिश हो रही है. घंटों हो रही बरसात से शहर के कई इलाकों में जल भराव और ब्लैक आउट की स्थिति सामने आई है. फिलहाल रायपुर में बारिश का दौर यूं ही जारी रहेन वाला है.
मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी या अरब सागर में बनने वाले लो प्रेशर एरिया या चक्रवातों के चलते मानसून एक्टिव हो जाता है. इस बार भी ऐसे ही होने की उम्मीद है. लेकिन इस बार जून में बाकी साल के मुकाबले कम बारिश दर्ज की गई है.
छत्तीसगढ़ में इन दिनों हुई बारिश की बात की जाए तो 8-11 जून तक प्रदेश में ठीक-ठाक बारिश देखी गई है. पिछले एक हफ्ते से प्रचंड गर्मी के बाद से बारिश के दौरान तापमान में भी 1-2 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है.
छत्तीसगढ़ में हो रही बारिश के बीच बिलासपुर का अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री, रायपुर का अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री और दुर्ग में अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं कल छत्तीसगढ़ का तापमान 38.11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़