Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2796463
photoDetails1mpcg

छत्तीसगढ़ में धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रहा मानसून, बस्तर समेत 9 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट

Chhattisgarh Yellow Alert for Rain: छत्तीसगढ़ में जहां मानसून की रफ्तार धीमी पड़ गई थी वहीं अब छत्तीसगढ़ के पांचों संभाग यानी रायपुर बिलासपुर दुर्ग सरगुजा और बस्तर में बारिश शुरू हो चुकी है. छत्तीसगढ़ के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश ने तापमान में भी गिरावट लाई है. मौसम विभाग का कहना है कि 14-15 जून तक छत्तीसगढ़ में मानसून सक्रिय दिखाई देगा. जिसके चलते हर जिले में झमाझम बारिश के आसार हैं. वहीं इन दिनों छत्तीसगढ़ के जिलों में हल्की बारिश का दौर यूं ही बरकरार रहेगा.

 

छत्तीसगढ़ में मौसम का हाल( chhattisgarh weather news)

1/7
छत्तीसगढ़ में  मौसम का हाल( chhattisgarh weather news)

छत्तीसगढ़ में मानसून रफ्तार पकड़ते दिखाई दे रहा है. जहां कुछ हफ्ते पहले मानसून की रफ्तार पर अचानक ब्रेक लग गया था. वहीं अब छत्तीसगढ़ के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश देखी जा रही है. कुछ जगहों पर आज हल्की बारिश और गरज-चमक की संभावना है. वहीं कुछ जगहों पर तेज आंधी के साथ वज्रपात की भी संभावना है. 

छत्तीसगढ़ में मानसून का असर

2/7
छत्तीसगढ़ में मानसून का असर

मौसम विभाग की माने तो छत्तीसगढ़ में मानसून का असर 14-15 जून के बीच दिखाई देगा. जो इस समय बस्तर में ही अटका पड़ा है. प्रदेश में मानसून की धीमी रफ्तार और अधिक तापमान से कई जगहों पर सूखा पड़ गया है.

 

बस्तर में बारिश का अलर्ट

3/7
बस्तर में बारिश का अलर्ट

वहीं मौसम विभाग ने खासकर बस्तर संभाग में बारिश का अलर्ट जारी किया है. यहां 9 जिलों के लिए येलो अलर्ट और 4 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी है. इस दौरान इन जिलों में आकाशीय बिजली भी गिरने की चेतावनी जारी की गई है.

 

छत्तीसगढ़ में हुई बारिश

4/7
छत्तीसगढ़ में हुई बारिश

बता दें कि हाल फिलहाल में हुई बारिश, मानसून नहीं बल्कि लोकल सिस्टम के सक्रिय होने की वजह से हुई है. छत्तीसगढ़ में मानसून की एंट्री को 2-3 दिन और है. 

 

छत्तीसगढ़ का तापमान कैसा रहने वाला है

5/7
छत्तीसगढ़ का तापमान कैसा रहने वाला है

एक हफ्ते से छत्तीसगढ़ में पड़ी भयंकर गर्मी की वजह से तापमान 45 डिग्री तक पहुंच गया था जो 1-2 दिन में बारिश होने की वजह सामान्य हो सकता है. इस दौरान तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है.

छत्तीसगढ़ में कैसे हुई मानसून की रफ्तार तेज

6/7
छत्तीसगढ़ में कैसे हुई मानसून की रफ्तार तेज

मौसम जानकार के अनुसार western disturbance और बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने cyclonic system की वजह से छत्तीसगढ़ में मानसून एंट्री मार रहा है. 

रायपुर में हुई बारिश

7/7
रायपुर में हुई बारिश

वहीं बात रायपुर की करें तो मानसून के आगमन से पहले ही राजधानी में अचानक हुई बारिश से ब्लैकआउट जैसी स्थिति देखने को मिली. सूखे पड़े रास्ते बारिश के पानी से जलमग्न हो गए थे. वहीं रायपुर में फिलहास आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान है.

;