Chhattisgarh Weather News: छत्तीसगढ़ में बारिश का दौर जारी है. अगले तीन दिनों तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हवाएं आंधी-तूफान जैसे हालात पैदा कर रही हैं. मौसम विभाग का कहना है कि 24 मई तक ऐसे ही मौसम के बने रहने की संभावना है. कहीं आंधी तो कहीं बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है.
प्रदेश में बारिश का यह सिलसिला अभी थमने वाला नहीं है. अगले 2 दिनों तक छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ-साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है. इससे किसानों और आम लोगों को कुछ हद तक राहत जरूर मिल सकती है.
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस यानी पश्चिमी विक्षोभ और अन्य मौसमी बदलावों के चलते छत्तीसगढ़ में बारिश और आंधी-तूफान की स्थिति बन रही है. मौसम विभाग ने इसे देखते हुए राज्य में यलो अलर्ट जारी कर दिया है, ताकि लोग सतर्क रहें और सुरक्षित रहें.
नौतपा शुरू होने से पहले तक यानी कल 24 मई तक प्रदेश में मौसम का मिजाज कुछ ऐसा ही बना रह सकता है. दिन में तेज धूप तो रहेगी, लेकिन शाम होते-होते कई जगहों पर हल्की से लेकर मध्यम बारिश हो सकती है. इस वजह से मौसम थोड़ा राहत भरा भी हो सकता है.
मौसम विभाग की तरफ से कहा गया है कि आने वाले 2 दिनों में पूरे छत्तीसगढ़ में तेज हवाएं चल सकती हैं. इन हवाओं की रफ्तार 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है. इसके साथ ही आकाशीय बिजली गिरने का भी खतरा बना हुआ है, इसलिए लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है.
राज्य में नौतपा का असर 25 मई से शुरू होने जा रहे हैं, जो कि 8 जून तक चलेगा. नौतपा शुरू होने से पहले यानी 24 मई तक प्रदेश के कई हिस्सों में अच्छी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. इससे पहले तेज गर्मी के बीच हल्की ठंडक का एहसास हो सकता है.
आज प्रदेश के कई जिलों में बारिश देखने को मिली है. नारायणपुर, कोंडागांव, उत्तर बस्तर कांकेर, राजनांदगांव, सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, बस्तर, धमतरी, बालोद, गरियाबंद, बिलासपुर, कोरबा, गौरेला-पेंड्रा मरवाही, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, सुरगुजा, सूरजपुर, कोरिया और बलरामपुर जैसे जिलों में बारिश हुई है, जिससे लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली है.
इन दिनों छत्तीसगढ़ के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. दिन का अधिकतम तापमान लगभग 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है, जबकि रात का न्यूनतम तापमान लगभग 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, कल के दिन तापमान थोड़ा कम होकर 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़