MP News: आज होली के पर्व पर जहां एक तरफ पुलिस कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाई हुई है, तो वहीं, दूसरी ओर दमोह में होली की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिसकर्मी पर ही जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया है.
Trending Photos
MP Crime News: पूरे देश में कल यानी गुरुवार की रात होलिका दहन के साथ ही होली के पर्व की शुरुआत हो गई है. होली को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट है. ताकि किसी प्रकार की अनहोनी ना हो. लेकिन मध्य प्रदेश के दमोह में व्यवस्था बनाने में जुटे पुलिसकर्मियों पर ही धारदार हथियार से जानलेवा हमला हो गया. इस हमले में पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया. इस वारदात के बाद हड़कंप मच गया है.
हालत गंभीर
दरअसल, पूरा मामला दमोह शहर के चैनपुरा इलाके का है. यहां देर रात होलिका दहन को लेकर लोग उमंग उत्साह में थे और रात ज्यादा हो जाने के बाद पुलिस कर्मी व्यवस्था बनाने में जुटे थे. इसी दौरान दो पुलिसकर्मी चैनपुरा क्षेत्र में पहुंचे और व्यवस्था बना रहे थे कि अचानक एक गुस्साए शख्स ने इन पुलिसकर्मियों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस हमले में राजेश ठाकुर नाम के आरक्षक के सिर में गम्भीर चोट आई है. जिसे जिला अस्पताल लाया गया. लेकिन स्थिति गंभीर होने की वजह से उसे जबलपुर रेफर किया गया है.
कानून व्यवस्था पर उठ रहे सवाल
डाक्टर के मुताबिक, पुलिसकर्मी के सिर पर गम्भीर चोट है और इसी वजह से हायर सेंटर भेजा गया है. सीएसपी अभिषेक तिवारी ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि होलिका दहन की व्यवस्था बनाने के दौरान ये जानलेवा हमला हुआ है, आरोपी की तलाश की जा रही है. इस घटनाक्रम ने एक बार फिर दमोह में कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा दिए है. मौज़ूदा समय मे जब बीते 7 मार्च से गोकशी के एक मामले के बाद हालात सामान्य नहीं है. ऐसे में पुलिस पर जानलेवा हमला चिंता में डालने वाला जरूर है.
रिपोर्ट- महेंद्र दुबे, जी मीडिया दमोह
ये भी पढ़ें- तांत्रिक ने 6 माह के मासूम का किया जानलेवा इलाज, तंत्र-मंत्र के चक्कर में बच्चे को जलाया; हालत गंभीर
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!