Indore News: राजा रघुवंशी की बहन पर असम में हुई FIR, नरबलि से जुड़ा है मामला, अब आगे क्या...
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2824831

Indore News: राजा रघुवंशी की बहन पर असम में हुई FIR, नरबलि से जुड़ा है मामला, अब आगे क्या...

Raja Raghuvanshi Sister: राजा रघुवंशी की बहन पर असम पुलिस में एफआईआर दर्ज हुई है. बताया जा रहा है कि एक वीडियो को लेकर यह रिपोर्ट हुई है जो राजा रघुवंशी मामले से जुड़ा हुआ है. 

राजा रघुवंशी की बहन पर हुई FIR
राजा रघुवंशी की बहन पर हुई FIR

Raja Raghuvanshi Case Update: राजा रघुवंशी मामले में अब एक और जानकारी सामने आई है, बताया जा रहा है कि राजा की मौसेरी बहन सृष्टि रघुवंशी पर असम पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. मामला एक पुराने वीडियो से जुड़ा बताया जा रहा है. जिसमें सृष्टि ने यह दावा किया था कि राजा की हत्या नरबलि के लिए हुई है. जिसके बाद इसी वीडियो को लेकर राजा की बहन पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने का केस दर्ज किया गया है. हालांकि वह इस मामले में माफी मांग चुकी है. वहीं राजा की हत्या के मामले में शिलांग पुलिस लगातार जांच कर रही है, इस मामले में इंदौर में भी काफी जांच पड़ताल हुई है. 

नरबलि की कही थी बात 

दरअसल, राजा रघुवंशी की हत्या के समय बहन सृष्टि रघुवंशी ने सोशल मीडिया पर कई वीडियो पोस्ट किए थे, जिसमें राजा को न्याय दिलाने की मांग हुई थी. लेकिन एक वीडियो में दावा किया गया था कि राजा की हत्या नरबलि के लिए की गई है. राजा की मां उमा रघुवंशी और भाई विपिन ने भी इसी तरह की बात कही थी. जिसके बाद इस मामले में सृष्टि रघुवंशी पर असम पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. सृष्टि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है और वह सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहती है, राजा की हत्या के समय भी उसके वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. वहीं इस मामले में फिलहाल राजा के परिजनों का कहना है कि उन्हें एफआईआर की जानकारी नहीं है. 

ये भी पढ़ेंः प्यार में लड़का बन गया लड़की, 18 लाख रुपए में कराया जेंडर चेंज, फिर भी मिला धोखा

सृष्टि ने मांगी माफी 

मामला सामने आने के बाद राजा रघुवंशी की बहन सृष्टि रघुवंशी ने मामले में माफी भी मांगी है. उसका कहना है कि उसने भावुक होकर यह बयान दिया था, किसी भी धार्मिकता की भावनाओं को ठेस पहुंचना उसका उद्देश्य नहीं था. मामले में सृष्टि के भाई विपिन रघुवंशी का कहना है कि वह पहले ही इस मामले में माफी मांग चुकी है, लेकिन अगर जरूरत पड़ती है तो वह असम जाकर भी इस मामले में माफी मांग लेंगे और अपनी बात स्पष्ट रूप से रखेंगे. वहीं इस मामले में कामाख्या मंदिर के पुजारी सरू डोलोई हिमाद्रि  का बयान भी सामने आया है, उन्होंने कहा असम के प्रसिद्ध कामाख्या मंदिर में नरबलि जैसा कुछ नहीं है, लेकिन मंदिर के आसपास हत्या का कोई मामला आता है तो मानव बलि जैसा मुद्दा उठाया जाता है, जिससे लोगों की भावनाएं आहत होती हैं. 

शिलांग में हुई थी राजा की हत्या 

बता दें कि राजा रघुवंशी की हत्या शिलांग में हुई थी. वह सबसे पहले असम के गुवाहाटी गए थे, जहां मां कामाख्या के दर्शनों के बाद वह मेघालय घूमने के लिए पहुंचे थे, जहां 23 मई को शिलांग के खासी हिल्स जिले में सोहरा में नोंगरियाट गांव में राजा की हत्या हो गई थी, जहां 2 जून को उसका शव मिला था, वहीं 9 जून को उसकी पत्नी सोनम यूपी के गाजीपुर में मिली थी. राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में फिलहाल शिलांग पुलिस लगातार जांच में जुटी हुई है. (सोर्स दैनिक भास्कर) 

ये भी पढ़ेंः Ladli Behna Yojana: लाडली बहनों को मिलेगी डबल खुशी, 26वीं किस्त में मिलेंगे 1500 रु

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

TAGS

Trending news

;