Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2806881
photoDetails1mpcg

इंदौर में यहां बनेगी 200 फीट चौड़ी सड़क, परमानेंट खत्म होगा जाम का झाम!

mp development news: मध्य प्रदेश के दो शहरों भोपाल और इंदौर को महानगर बनाने की योजना चल रही है. इसको लेकर विकास का काम निरंतर जारी है. इन सबके बीच इंदौर में जाम के झाम को समाप्त करने के लिए सड़कों के चौड़ीकरण का कार्य जारी है. सड़कों के चौड़ीकरण के लिए इंदौर में बने बीआरटीएस को खत्म कर दिया जाएगा. वहीं, इस रूट की सड़क को 200 फीट चौड़ा किया जाएगा.

 

सर्वे का काम पूरा

1/7
सर्वे का काम पूरा

दरअसल, मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में  राजीव गांधी प्रतिमा से निरंजनपुर के बीच 11.5 किमी के बीआरटीएस को खत्म करने का निर्णय हो चुका है. सड़क के चोड़ीकरण को लेकर यह फैसला लिया गया है. जिसके लिए सर्वे का काम पूरा हो गया है.

 

हाईकोर्ट ने जारी किया आदेश

2/7
हाईकोर्ट ने जारी किया आदेश

बताते चले कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की घोषणा के बाद जबलपुर हाईकोर्ट की ओर से राजीव गांधी प्रतिमा से निरंजनपुर चौराहे के बीच बने बीआरटीएस को हटाने का आदेश जारी किया गया. 

मास्टर प्लान

3/7
मास्टर प्लान

इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव के निर्देश पर सड़क को मास्टर प्लान के हिसाब से बनाना तय हुआ है. योजना के हिसाब से बीआरटीएस के सेंटर से दोनों ओर 100-100 फीट चौड़ी सड़क का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए नगर निगम टेंडर जारी कर बीआरटीएस को हटाने की तैयारी में लग गया है.

 

3 निजी संपत्तियां

4/7
3 निजी संपत्तियां

सर्वे के मुताबिक, 11.5 किमी के बीआरटीएस को खत्म करने के साथ जिस सड़क का चोड़ीकरण किया जा रहा है, उसमें 3 निजी संपत्तियां भी आ रही हैं. जो निगम के लिए हटाना थोड़ा मुश्किल होगा वहीं बाकी सभी बाधक सरकारी संपत्ति है. जिसमें नगर निगम को सिर्फ सड़क के लिए जमीन लेकर बाकी जमीन की बाउंड्रीवॉल बनाकर देना होगी.

 

जाम के झाम से मुक्ति

5/7
जाम के झाम से मुक्ति

सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक, बीआरटीएस हटने के बाद यह सड़क इतनी चौड़ी हो जाएगी कि जाम के झाम से हमेशा-हमेशा के लिए मुक्ति मिल जाएगी. इस प्रोजेक्ट के सर्वे रिपोर्ट आने के बाद महापौर पुष्यमित्र ने शासन से सैद्धांतिक मंजूरी लेने और डीपीआर तैयार करने के निर्देश भी दे दिए हैं.

 

जानिए कितना आएगा खर्च

6/7
जानिए कितना आएगा खर्च

जानकारी के मुताबिक, इस सड़क को चोड़ा करने में नगर निगम को करीब 85 करोड़ रुपए का खर्च आने का अनुमान है. इतनी बड़ी रकम को लेकर निगम द्वारा योजना बनाई जा रही है. ताकि राज्य सरकार से कम से कम मदद लेना पड़े. बताया जा रहा है कि लोन लेकर भी इस सड़क को बनाया जा सकता है. जिसके किस्त की भरपाई सड़क पर लगे विज्ञापनों से की जाएगी.

दोनों ओर होगी 100-फीट चोड़ी

7/7
दोनों ओर होगी 100-फीट चोड़ी

यह सड़क दोनों ओर से 100-100 फीट चौड़ी बनाई जाएगी. इसमें तीन निजी संपत्तियों के अलावा कुछ लोगों ने जो सेटबैक की जमीन पर पार्किंग बना रखी है, उसका हिस्सा भी सड़क में आ रहा है. वहीं कुछ धार्मिक स्थल भी हैं, जिनका रास्ता आपसी सहमति मिलने के साथ खोला जाएगा.

सोर्स्- पत्रिका

(नोट- यहां उपयोग में ली गई सभी तस्वीरें Meta AI द्वारा जनरेटेड हैं. जो पूरी तरह काल्पनिक हैं. )

;