Sonam Raghuvanshi Message: राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में एक और बड़ी जानकारी सामने आई है. बताया जा रहा है कि शादी के दो दिन बाद ही सोनम रघुवंशी ने राज कुशवाहा को एक मैसेज किया था, जो केस में बड़ा सबूत बना है. राजा और सोनम के मामले में लगातार खुलासे हो रहे हैं.
Trending Photos
Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में लगातार अहम खुलासे हो रहे हैं. बताया जा रहा है कि सोनम रघुवंशी और राज कुशवाहा ने घटना को अंजाम देने की बात कबूल कर ली है. मेघालय पुलिस ने सभी आरोपियों को आठ दिन की रिमांड पर लिया है. लेकिन सबके दिमाग में सवाल जरूर चल रहा है कि आखिर राज कुशवाहा इतनी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए तैयार कैसे हो गया. जिस पर एक अहम जानकारी सामने आई है, बताया जा रहा है कि सोनम रघुवंशी ने शादी के दो दिन बाद ही एक ऐसा मैसेज किया था, जिससे राज कुशवाहा ने राजा की हत्या की प्लानिंग बना ली थी.
सोनम ने राज को किया था मैसेज
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राज कुशवाहा और सोनम रघुवंशी एक दूसरे को जानते थे, क्योंकि राज सोनम के पिता की दुकान में ही काम करता था. दोनों की एक दूसरे से नजदीकियां बढ़ चुकी थी. लेकिन शादी के दो दिन बाद ही दोनों ने राजा की हत्या का प्लान बना लिया था. बताया जा रहा है 'शादी के 2 दिन बाद ही सोनम ने राज को मैसेज कर राजा को मारने की बात की थी, उसने राज को मैसेज में लिखा था कि या तो उसे मारो नहीं तो वह खुद मर जाएगी, उसने यह सारी बात मोबाइल पर राज को लिखकर भेजी थी, जिस पर राज ने हामी भरी थी, इसके बाद ही हत्या की प्लानिंग शुरू हो गई थी.'
ये भी पढ़ेंः कैलाश विजयवर्गीय का कांग्रेस ने किया समर्थन, 'राजा-सोनम' केस से जुड़ा है मामला
सोनम का मैसेज बना बड़ा सबूत
बताया जा रहा है कि 23 मई को दोनों मेघालय के शिलांग में लापता हुए थे, लेकिन जब शिलांग की गहरी खाई में राजा का शव मिला और सोनम लगातार मिसिंग थी तो पुलिस ने हर एंगल से मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी. जहां सोनम का यह मैसेज भी पड़ताल में बड़ा सबूत बना है, क्योंकि राज कुशवाहा के गिरफ्तार होने के बाद ही सोनम सामने आ गई. जिसके बाद एक बाद एक परत दर परत यह पूरा केस जो उलझा हुआ था सुलझ गया.
बताया जा रहा है कि शिलांग में पुलिस की पूछताछ में कई खुलासे हुए हैं, जहां सोनम ने राज को पूरी घटना का मास्टरमांइड बताया है तो वहीं दूसरी राज ने पूरी घटना की प्लानिंग बनाने की बात सोनम के लिए कही है. ऐसे में माना जा रहा है कि जब दोनों का आमना-सामना होगा तो कई और जानकारियां सामने आएंगी. वहीं शिलांग पुलिस को कुछ और भी सबूत मिले थे, जिससे यह मामला सुलझता हुआ नजर आया है. सोनम की मंगलसूत्र और अंगूठी भी केस में अहम सुराग साबित हुई. क्योंकि सोनम अपना मंगलसूत्र मौके पर छोड़कर आई थी, ताकि यह साबित हो सके कि उसका अपहरण हुआ है. लेकिन पुलिस के लिए यह मंगलसूत्र बड़ा सबूत था, जिसके बाद पुलिस ने सोनम को खोजने के एंगल से जांच शुरू की थी.
शिलांग पुलिस ने सोनम की पूरी डिटेल निकाली थी, जिसमें मोबाइल ट्रांजेक्शन समेत किसे और कब-कब कॉल किया गया, इसकी पूरी जानकारी सामने आई थी. जिससे सुराग मिलते गए. बताया जा रहा है कि सोनम 50 हजार रुपए राज कुशवाहा को भिजवाए थे, जिसे राज ने दूसरे आरोपियों में बांटा था, इसके जानकारी भी शिलांग पुलिस को मिली थी, ऐसे में यह पूरा मामला सामने आ गया. फिलहाल शिलांग पुलिस ने सभी आरोपियों को आठ दिन की रिमांड पर लिया है. जहां पूछताछ में मामले की और जानकारी सामने आएगी.
इंदौर से अनिमेष सिंह की रिपोर्ट
ये भी पढ़ेंः 'राजा के कपड़े-फोटो से हुई थी साधना' 5 दिन चला था विशेष अनुष्ठान, जानिए पूरी कहानी
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!