Damoh Health Department: दमोह में बाढ़ के बाद उल्टी-दस्त हैजा डायरिया और वायरल इंफेक्शन जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ गया है. खुद कलेक्टर गांवों में जाकर मोर्चा संभाल रहे हैं. वहीं, गांवों में स्वास्थ्य विभाग की टीमों को तैनात कर दिया गया है.
Trending Photos
Damoh News: एमपी के दमोह जिले में अलग अलग इलाको में हुए जलभराव और बाढ़ के हालातों के बाद अब धीरे धीरे प्रभावित इलाकों में पानी कम हो रहा है. वहीं, बाढ़ के बाद इन इलाकों में महामारी की संभावना बढ़ गई है. अमूमन ऐसी स्थिति के बाद बीमारियां पनपती हैं और लोग इनका शिकार होते हैं. उल्टी-दस्त हैजा डायरिया और वायरल इंफेक्शन का खतरा भी बढ़ जाता है.
इन संभावनाओं के मद्देनजर अब जिले में स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया है. दमोह जिला कलेक्टर के निर्देश के बाद हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम इन इलाकों में पहुंची है. सबसे ज्यादा प्रभावित तारादेही के 18 गावों में स्वास्थ्य विभाग की अलग अलग टीम राहत शिविरों में कैम्प में तैनात है. जहां लोगों का चेकअप करने के साथ उन्हें दवाइयां भी उपलब्ध कराई जा रही है
स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तमाम गांव का सर्वे भी किया है. इसके अलावा तेंदूखेड़ा सिविल अस्पताल में अलग से वार्ड बनाया गया है. जहां महामारी पीड़ित मरीजों के लिए इंतजाम किये गए हैं. इसके अलावा जिला मुख्यालय पर जिला अस्पताल में भी अलग से वार्ड बनाने के साथ डॉक्टर्स और स्टाफ की तैनाती की गई है. ताकि जिले भर से यदि मरीज यहां आते हैं तो उन्हें इलाज मिल सके.
कलेक्टर संभाल रहे मोर्चा
जिले के कलेक्टर खुद जमीन पर मोर्चा सम्भाले हुए हैं और प्रभावित गांव का दौरा करने के बाद डीएम का कहना है कि हालात भयावह है. लोगों के आशियाने ही नहीं छिने बल्कि बाढ़ गहरे जख्म देकर गई है. फिलहाल संभलने की जरूरत है और जो हालात है, उससे बीमारियों के फैलने की आशंका है. लिहाजा उन्होंने लोगो से सतर्क सावधान रहने की. अपील के साथ खास तौर पर पीने के पानी का सम्भल कर उपयोग करने की अपील भी की है.
ये भी पढ़ें- MP News: कार छोड़कर बाइक पर बैठ गए दमोह कलेक्टर, माननी पड़ी ग्रामीणों की डिमांड
रिपोर्ट- महेंद्र दुबे, जी मीडिया, दमोह
ये भी पढ़ें- MP News: हज यात्रियों के लिए जरुरी खबर, आवेदन की तारीख में बदलाव; नहीं मिलेगा दूसरा मौका
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!