Trending Photos
Damoh News: मध्य प्रदेश के दमोह में सीता नगर सिंचाई परियोजना का निरीक्षण करने पहुंचे थे. उनके साथ प्रशासनिक अधिकारी भी थे. इसी दौरान अचानक उनके काफिले पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. जिससे अफरा-तफरी मच गई. दमोह सांसद राहुल सिंह लोधी और अधिकारी समेत वहां मौजूद सभी लोग अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे. हालांकि इस दौरान को घायल नहीं हुआ. सिर्फ एक-दो डंक लगे.
दरअसल, दमोह से भाजपा सांसद राहुल सिंह लोधी अपने काफिले के साथ मध्यमवर्गीय सीतानगर सिंचाई जल आपूर्ति परियोजना का निरीक्षण करने पहुंचे थे. उनके साथ पुलिस प्रशासन और अधिकारी भी मौजूद थे. इसी दौरान मधुमक्खियों ने इन लोगों पर अटैक करना शुरू कर दिया. हालांकि, समय रहते सांसद अधिकारी समेत सभी लोग वहां से दौड़ लगाकर भाग पड़े. इस वजह से कोई नुकसान नहीं हुआ. मधुमक्खियों ने सिर्फ एक दो लोगों पर हमला किया.
जानिए क्या बोले दमोह सांसद
दमोह सांसद राहुल सिंह लोधी ने इस सिंचाई परिजोयना के पारे में बताते हुए कहा कि इसका काम समय पर पूरा होना चाहिए. यह परियोजना मार्च 2026 तक पूरी होगी. जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री मोहन यादव करेंगे. उन्होंने ने कहा कि वे काम की प्रगति देखने फिर आएंगे. कमियों को दूर किया जाएगा. मधुमक्खियों के हमले के बारे में उन्होंने कहा कि सभी नौजवान और ऊर्जावान हैं, इसलिए कोई नुकसान नहीं हुआ.
100 गांवो को मिलेगा लाभ
बता दें कि 600 करोड़ रुपए की लागत से बन रही सीता नगर सिंचाई और जल आपूर्ति परियोजना से करीब 100 गांव के लोगों को लाभ मिलेगा. इससे पीने के पानी के साथ-साथ सिंचाई के लिए भी पर्याप्त जव मिलेगा. जिससे यहां के किसान साल में तीन फसलें उगा सकेंगे.
सोर्स- दैनिक भास्कर
ये भी पढ़ें- जिस भाजपा नेता ने महिला के साथ हाईवे पर किया गंदा काम, उस पर क्या बोली BJP; देखिए रिएक्शन
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!