Damoh News: दमोह में लगे भगवा झंडे को नगर पालिक के कर्मचारियों ने हटाना शुरू किया तो हिंदू संगठन के कार्यकर्ता सड़क पर आकर बवाल करने लगे. इसके बाद नगर पालिका सीएमओ के घर जाकर उनके मुंह पर कालिख पोत दी.
Trending Photos
MP News: मध्य प्रदेश के दमोह में शनिवार दोपहर से तनाव बना हुआ है. इस तनाव की वजह शहर के ह्रदय स्थल घण्टाघर पर हर साल लगाए जाने वाले हिन्दू नववर्ष के झंडे और भगवान के पोस्टर निकाले जाने का आदेश है, इस आदेश को नगर पालिका सीएमओ ने ही जारी किया. जिसके बाद तनाव बढ़ गया है. इस आदेश के जारी होने के बाद हिन्दू संगठनों से जुड़े कुछ लोगों ने सीएमओ के घर पहुंचकर उनका मुंह भी काला किया है.
जानिए पूरा मामला
दरअसल, हर साल हिन्दू नववर्ष चैत्र नवरात्रि के पहले से ही घण्टाघर और आसपास के इलाके को सजाया संवारा जाता है, घण्टाघर पर झंडे लगाए जाते हैं. बीती रात से यहां ये झंडे और सजावट शुरू की गई लेकिन आज नगर पालिका के कुछ कर्मचारी इन्हें निकालने आये तो हिन्दू संगठनों ने विरोध शुरू कर दिया.
यह मामला यहीं नहीं थमा, बल्कि कुछ युवा सीएमओं नगर पालिका के घर पहुंच गए और उन्हें घर से निकाल कर उनका मुंह काला कर दिया. इस घटना के बाद तनाव बन गया है. दोपहर बाद से फैले तनाव के बाद शाम तक हिन्दू संगठनों और प्रशासन और पुलिस अधिकरियो के बीच बैठके चलती रही. हिन्दू संगठन इस कृत्य को सहन नहीं कर पा रहे हैं और किसी भी कार्रवाई के लिये तैयार रहने की बात कह रहे हैं.
नहीं हुई कोई कार्रवाई
पूरे मामले में अब तक कोई कानूनी कार्यवाही नहीं हुई है. बल्कि जिले के कलेक्टर ने एक जांच के आदेश दिए हैं और कहा है कि सीएमओ का मुंह काला किये जाने की घटना के साथ झण्डा निकालने और तमाम बातों को लेकर जांच की जाएगी और सात दिनों के भीतर जांच पूरी होगी उसके बाद कोई कार्रवाई की जाएगी.
रिपोर्ट- महेंद्र दुबे जी मीडिया दमोह
ये भी पढ़ें- MP News: अस्पताल है या प्रयोगशाला! पहले कलाई जोड़कर लूटी वाहवाही! फिर काट दिया पूरा हाथ
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!