108 Ambulance News: मध्य प्रदेश में संचालित हो रही 108 एम्बुलेंस सेवाओं को लेकर एमपी विधानसभा में बड़ी जानकारी सामने आई है. बताया जा रहा है कि एम्बुलेंस का श्रमिक ठेका पंजीयन नहीं हुआ है, जबकि पिछले तीन सालों में 900 करोड़ रुपए का भुगतान हुआ है.
Trending Photos
MP News: मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में प्रदेश में चलने वाली 108 एम्बुलेंस सेवाओं को लेकर बड़ी जानकारी दी गई है. बताया जा रहा है कि इन एम्बुलेंस का श्रमिक ठेका यानि पंजीयन नहीं हुआ है, यह जानकारी विधानसभा में पंचायत एवं ग्रामीण विकास और श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल की तरफ से सोमवार को दी गई थी. उन्होंने बताया कि 108 एम्बुलेंस का संचालन मां अंबे कंपनी की तरफ से किया जा रहा था, लेकिन कंपनी की तरफ से जो दस्तावेज जमा किए गए थे, उसमें कई गंभारी खामियां मिली थी, जिसके चलते पंजीयन निरस्त कर दिए गए थे, वहीं बिना वैध श्रमिक पंजीयन के 108 एम्बुलेंस सेवाओं का संचालन करने पर कंपनी के खिलाफ भोपाल जिला न्यायालय में मामला भी दर्ज किया गया है. इस दौरान तीन सालों में कंपनी को 900 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया है.
108 एम्बुलेंस सेवाओं से जुड़ा सवाल कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह की तरफ से लगाया गया था.
जयवर्धन सिंह ने लगाया था सवाल
दरअसल, कांग्रेस विधायक जयवर्द्धन सिंह की तरफ से यह सवाल लगाया था, जिसमें उन्होंने 108 एम्बुलेंस सेवाओं से जुड़ी जानकारी मांगी थी. मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल की तरफ से बताया गया कि मां अंबे कंपनी को तीन सालों में काम करने के लिए 900 करोड़ का भुगतान किया गया है, यानि एक एम्बुलेंस पर 45 लाख रुपए का खर्चा आया है, जबकि एक एम्बुलेंस की अनुमानित रकम ही 15 लाख रुपए होती है. ऐसे में 108 एम्बुलेंस सेवाओं का यह मामला चर्चा में बना हुआ है. हालांकि पंचायत मंत्री की तरफ से यह साफ किया गया है कि संबंधित कंपनी का पंजीयन फिलहाल निरस्त कर दिया गया है और कंपनी के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया गया है.
ये भी पढ़ेंः MP के रतलाम रेल मंडल की 7 ट्रेनों के समय में हुआ बदलाव, 7 अगस्त से नई टाइमिंग लागू
एमपी में संचालित होती हैं 108 एम्बुलेंस
मध्य प्रदेश में मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए 108 एम्बुलेंस सेवाओं का संचालन किया जाता है. जिसमें मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाने का काम किया जाता है. लेकिन इस इमरजेंसी सेवा से जुड़ी जो जानकारी सामने आई है, वह चर्चा में जरूर बनी हुई है.
बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में विधायकों के सवालों पर कई अहम जानकारियां निकलकर सामने आई है. जिस पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच जमकर हंगामा भी देखने को मिल रहा है. आज विधानसभा का सातवां दिन है, मानसून सत्र को लेकर आज भी कई अहम सवाल लगाए गए हैं, जिन पर कई अहम जानकारियां सरकार की तरफ से आ सकती है.
ये भी पढ़ेंः एमपी में फिर से बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, प्रदेश के 177 अधिकारियों की पोस्टिंग बदली
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!