Ladli Behna Kist: लो आ गई लाडली बहनों की 23वीं किस्त, फटाफट चेक करें बैंक अकाउंट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2718631

Ladli Behna Kist: लो आ गई लाडली बहनों की 23वीं किस्त, फटाफट चेक करें बैंक अकाउंट

Ladli Behna yojana: आज मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव लाडली बहना योजना की 23वीं किस्त जारी कर दी है. आज प्रदेश की लाडली बहनों के खातों में 1250 रुपए की राशि ट्रांसफर कर दी गई है. 

 

Ladli Behna Kist: लो आ गई लाडली बहनों की 23वीं किस्त, फटाफट चेक करें बैंक अकाउंट

Ladli Behna Yojana 23th Installment: मध्य प्रदेश में लाडली बहनों के लिए आज खुशी का दिन है. मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव बुधवार यानी आज मंडला जिले के टिकरवारा गांव में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की राशि हितग्राहियों के खातों में ट्रांसफर कर दी है.. इसके साथ ही वे प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना और सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की राशि भी वितरित किए हैं. 

 मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मंडलाजिले के ग्राम टिकरवारा से मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना और सिलेंडल रिफिलिंग योजना की राशि हितग्राहियों के खाते में अंतरित की. सीएम डॉ. मोहन यादव ने 1 करोड़ 27 लाख लाड़ली बहनों के खातों में 1552 करोड़ 38 लाख रुपये, 56 लाख 68 हजार सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों के खातों में 340 करोड़ रुपये, 25 लाख से अधिक बहनों के खातों में सिलेंडर रिफिलिंग के लिए 57 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए.

यह भी पढ़ें: MP Top News Today 16 April: मध्य प्रदेश में आज क्या क्या है खास, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें

आज लाडली बहनों के खातों में आए 1250 रुपये

दरअसल, मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव आज बुधवार को मंडला और नीमच के दौरे पर रहे. दोपहर करीब 1:30 बजे वे मंडला के टिकरावारा गांव में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत आयोजित 1100 जोड़ों के सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल हुए. इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में सीएम मंडला से लाडली बहना योजना की राशि सिंगल क्लिक के जरिए हितग्राहियों के खातों में ट्रांसफर किए हैं.. इसके अलावा वे प्रधानमंत्री उज्ज्वल योजना और सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की राशि भी वितरित किए हैं. सीएम शाम 5:20 बजे नीमच पहुंचेंगे, जहां वे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे और स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे.

लाडली बहना योजना से वंचित महिलाओं के लिए एक और मौका
बता दें कि प्रदेश सरकार द्वारा 28 जनवरी, 2023 को शुरू की गई लाडली बहना योजना के लाभ से अगर कोई महिला वंचित रह गई है तो उनके लिए सरकार ने नई पहल की है.किसी कारणवश इस योजना में आवेदन करने से असमर्थ रह गई महिलाओं के लिए सरकार लाडली बहन योजना 3.0 शुरू करने जा रही है. इस योजना के तीसरे चरण में वो सारी महिलाएं शामिल हो सकती हैं जो पहले और दूसरे चरण में चूक गई थीं. आपको बता दे कि लाड़ली बहना योजना का पहला और दूसरा चरण सफलतापूर्वक संपन्न हो चुका है. मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में लाड़ली बहना योजना में 1,29,00,000 महिलाएं इस योजना का लाभ ले रही है. 

यह भी पढ़ें: MP में कहीं बारिश तो कहीं गर्मी करेगी परेशान! लू के साथ बूंदाबांदी का अलर्ट, जानें अपने शहर का हाल

 

बढ़ सकती है राशि
लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा मध्यप्रदेश राज्य की सभी महिलाओं को ₹1250 प्रदान किए जाते हैं लेकिन ऐसी कयास लगाई जा रही कि आने वाले समय में ये राशि ₹1250 से बढ़ कर 3 हजार कर दी जाएगी.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

 

TAGS

Trending news

;