Ladli Behna Yojana Update: लाड़ली बहना योजना पर बड़ा अपड़ेट! इस शर्त पर महिलाओं को मिलेंगे 5000 रुपए
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2820205

Ladli Behna Yojana Update: लाड़ली बहना योजना पर बड़ा अपड़ेट! इस शर्त पर महिलाओं को मिलेंगे 5000 रुपए

Ladli Behna Yojana News: मध्य प्रदेश में लाड़ली बहना योजना के लाभार्थियों को अब किस्त के अलावा, 5000 हजार रुपए और मिलने की संभावना है. इस बात की घोषणा मुख्यमंत्री मोहन यादव ने की है. आइए जानते हैं, इसकी क्या क्या शर्तें हैं.

 

लाड़ली बहना योजना पर बड़ा अपड़ेट!
लाड़ली बहना योजना पर बड़ा अपड़ेट!

Ladli Behna Yojana Update: मध्य प्रदेश की मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की 1.27 करोड़ से ज्यादा लाभार्थी महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. अब हर महीने मिलने वाली तय किस्त के अलावा महिलाओं को 5000 रुपये अतिरिक्त मिलने की भी संभावना है. यह ऐलान खुद मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने निवाड़ी जिले में आयोजित देवी अहिल्याबाई नारी शक्ति सम्मेलन के दौरान किया. उन्होंने कहा कि सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हरसंभव कोशिश कर रही है.

मुख्यमंत्री ने बताया कि जो महिलाएं रेडीमेड गारमेंट यूनिट या किसी फैक्ट्री में काम करने में दिलचस्पी दिखाएंगी, उन्हें सरकार की तरफ से हर महीने 5000 रुपये अलग से दिए जाएंगे. इसका मकसद यह है कि महिलाएं स्वरोजगार या हुनर के जरिए अपने पैरों पर खड़ी हो सकें. इसी कार्यक्रम में उन्होंने 109 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण भी किया.

2028 तक 3000 रुपये का लक्ष्य
लाड़ली बहना योजना की राशि को धीरे-धीरे बढ़ाने की भी घोषणा की गई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि दिवाली से हर महीने मिलने वाली किस्त को बढ़ाकर 1500 रुपये कर दिया जाएगा. अभी तक 1000 रुपये प्रति माह मिलते थे, जिसे पहले 1250 रुपये किया गया और अब रक्षा बंधन के मौके पर 250 रुपये और जोड़कर यह रकम 1500 रुपये कर दी जाएगी. यह राशि धीरे-धीरे बढ़ाते हुए 2028 तक 3000 रुपये प्रति माह करने का लक्ष्य रखा गया है.

इससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी
सीएम ने यह भी कहा कि महिलाओं की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, तो पूरा समाज आगे बढ़ेगा. राज्य सरकार की कोशिश है कि महिलाएं न सिर्फ घर की जिम्मेदारी उठाएं, बल्कि आर्थिक रूप से भी आत्मनिर्भर बनें. सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और बिजली जैसी जरूरी सुविधाओं पर भी ध्यान दे रही है, ताकि महिलाओं को सुरक्षित और मजबूत माहौल मिल सके.

जुलाई में आ सकती है बढ़ी किस्त
रक्षा बंधन 9 अगस्त को है और लाड़ली बहना योजना की किस्त आमतौर पर 10 तारीख के बाद ही खातों में ट्रांसफर होती है. ऐसे में यह उम्मीद की जा रही है कि इस बार की जुलाई की किस्त में ही 1500 रुपये की बढ़ी हुई राशि महिलाओं के खातों में आ सकती है. इससे पहले सरकार की ओर से तय 250 रुपये अतिरिक्त भी इसी किस्त में जोड़कर भेजे जाएंगे. (सोर्सः NBT)

ये भी पढ़ें: Ladli Behna Yojana Update: लाड़ली बहना योजना की बढ़ाई गई राशि! इस महीने से मिलेंगे 1500 रुपए

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

TAGS

Trending news

;