MP Gold Silver Price Today: मध्य प्रदेश में आज यानी 21 जून को सोने और चांदी की कीमत में गिरावट आई है. रातों-रात दोनों की कीमतों में भारी गिरावट आई है. अगर आप सोना खरीदने या उसमें निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए आज के ताजा रेट जानना बेहद जरूरी है. यहां हम आपको भोपाल, इंदौर और रायपुर में सोने और चांदी के ताजा रेट बताने जा रहे हैं.
भोपाल और इंदौर में आज सोने की कीमत में गिरावट आई है. अगर आप सोना खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो उससे पहले आपको आज के इसके ताजा रेट जान लेने चाहिए. BankBazaar.com के मुताबिक, आज भोपाल और इंदौर में 22 कैरेट सोना 9,290 रुपये प्रति 1 ग्राम और 24 कैरेट सोना 9,755 रुपये प्रति 1 ग्राम बिक रहा है.
राजधानी भोपाल में शुक्रवार को 22 कैरेट सोना 93,450 रुपए प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोना 98,120 रुपए प्रति 10 ग्राम बिक रहा था. वहीं आज शनिवार 21 जून को सोने की कीमत में गिरावट आई है. आज 22 कैरेट सोना 92,900 रुपए प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोना 97,550 रुपए प्रति 10 ग्राम बिक रहा है.
इंदौर में सोने का भाव- 22 कैरेट सोने का भाव- 92,900 (प्रति 10 ग्राम) 24 कैरेट सोने का भाव- 97,550 (प्रति 10 ग्राम)
चांदी की बात करें तो आज भोपाल में चांदी की कीमत में भी गिरावट आई हैं. बैंकबाजार डॉट कॉम के मुताबिक शुक्रवार को भोपाल में चांदी 1,22,000 रुपये प्रति किलो बिक रही थी, वहीं आज शनिवार को 1,20,000 रुपये पर बिकेगी.
इंदौर में चांदी का भाव 1,20,000 रुपये प्रति किलो है. 1 ग्राम का भाव 120 रुपये है.
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी सोने की कीमतों में गिरावट आई है. 22 कैरेट सोना 92,900 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोना 97,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है.
रायपुर में चांदी की कीमत 1,20,000 रुपये प्रति किलो है. 1 ग्राम का भाव 120 रुपये है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़