Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2779879
photoDetails1mpcg

MP का पचमढ़ी हिल स्टेशन बना ट्रैवल हॉटस्पॉट, जानें एक दिन में कैसे करें सैर

Pachmarhi One Day Trip: पचमढ़ी, जिसे 'सतपुड़ा की रानी' कहा जाता है, मध्य प्रदेश का एक अद्भुत हिल स्टेशन है जो प्राकृतिक सुंदरता, झरनों, गुफाओं और हरियाली से भरपूर है. अगर आपके पास सिर्फ एक दिन का समय है, तो भी पचमढ़ी की कुछ बेहतरीन जगहों को देखकर आप इसकी खूबसूरती और शांति का आनंद ले सकते हैं. यह स्थान प्रकृति प्रेमियों, इतिहास में रुचि रखने वालों और शांत माहौल की तलाश करने वालों के लिए एक आदर्श गंतव्य है.

बी फॉल्स

1/6
बी फॉल्स

सुबह की शुरुआत बी फॉल्स से करें. ये झरना पचमढ़ी का सबसे फेमस स्पॉट है, जहां पानी ऊंचाई से गिरता है और एक मधुर सी आवाज करता है जो दिल को सुकून देती है. झरने तक पहुंचने के लिए थोड़ा-सा ट्रेक करना पड़ता है, लेकिन हरियाली के बीच चलना बहुत ही मजेदार लगता है. यहां का ठंडा पानी और प्राकृतिक नजारे पूरे दिन की थकान को दूर कर देते हैं. (PC: Traveltriangle)

 

पांडव गुफाएं

2/6
पांडव गुफाएं

बी फॉल्स के बाद पांडव गुफाओं की ओर चलें. कहा जाता है कि पांडव अपने वनवास के दौरान यहां ठहरे थे. यहां पांच गुफाएं हैं, जिनकी दीवारों पर प्राचीन नक्काशी दिखाई देती है. जगह शांत है और आसपास का माहौल भी बड़ा सुकूनभरा लगता है. फोटो खींचने और इतिहास में रुचि रखने वालों के लिए ये एक बढ़िया जगह है. (PC: Traveltriangle)

 

जटा शंकर गुफा

3/6
जटा शंकर गुफा

इसके बाद जटा शंकर गुफा की ओर रुख करें. ये गुफा एक छोटी घाटी के अंदर है, जहां तक पहुंचने का रास्ता थोड़ा संकरा और रोमांचक है. कहते हैं यहां शिवजी की जटाएं दिखती हैं, इसी वजह से इसका नाम जटा शंकर पड़ा, गुफा के अंदर ठंडी हवा और प्राकृतिक आकृतियां आपको ध्यान की ओर खींचती हैं.  (PC: Traveltriangle)

 

अप्सरा विहार

4/6
अप्सरा विहार

अब थोड़ा रिलैक्स करने का समय है. चलिए अप्सरा विहार, एक छोटा सा कुंड है, जहां साफ पानी और शांत माहौल मिलता है. आप चाहें तो यहां हल्की तैराकी कर सकते हैं या बस किनारे बैठकर पानी की ठंडी छींटों का मजा ले सकते हैं. यह जगह फैमिली या दोस्तों के साथ पिकनिक के लिए भी बढ़िया है. (PC: Traveltriangle)

 

हांडी खोह

5/6
 हांडी खोह

अगर समय हो, तो दोपहर बाद हांडी खोह की ओर निकलें. यह एक गहरी खाई है, जो लगभग 300 फीट गहरी है. यह जगह जितनी रहस्यमयी है, उतनी ही खूबसूरत भी. स्थानीय कहानियों में इसे एक राक्षस से जोड़कर बताया गया है. यहां से जंगल और घाटियों का नज़ारा देखते ही बनता है. (PC: Traveltriangle)

 

रजत प्रपात

6/6
 रजत प्रपात

दिन के अंत में रजत प्रपात की ओर चलें, जिसे सिल्वर फॉल भी कहा जाता है. यह झरना काफी ऊंचाई से गिरता है और जब सूरज की रोशनी इसमें पड़ती है तो पानी सिल्वर जैसा चमकता है. यहां का नजारा बहुत ही भव्य लगता है और यह जगह आपकी पचमढ़ी यात्रा को एक शानदार अंत देती है. (PC: Traveltriangle)

 

;