Ram Navami 2025: दिल्ली के फूलों से सजा रामराजा का दरबार, अपनों को ऐसे दें रामनवमी की शुभकामनाएं
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2707037

Ram Navami 2025: दिल्ली के फूलों से सजा रामराजा का दरबार, अपनों को ऐसे दें रामनवमी की शुभकामनाएं

Ramraja Temple Orchha: भगवान श्री रामलला सरकार का दरबार धार्मिक नगरी ओरछा में दिल्ली के फूलों से सजाया गया है. यहां रामनवमी के खास मौके पर परंपरागत रूप से होने वाले धार्मिक आयोजन किए जाएंगे. आइए जानते हैं रामनवमी पर अपनों को कैसे दें शुभकामना संदेश...

Ram Navami 2025: दिल्ली के फूलों से सजा रामराजा का दरबार, अपनों को ऐसे दें रामनवमी की शुभकामनाएं

Ramraja Darbar Orchha: हर साल चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि के दिन रामराजा सरकार का जन्मोत्सव मनाया जाता है. इस साल राम नवमी दिन रविवार यानी 6 अप्रैल, 2025 को मनाई जाएगी. रामनवमी के खास मौके को लेकर निवाड़ी जिले के धार्मिक नगरी ओरछा में श्रीराम नवमी के पर्व का खास आयोजन किया जा रहा है. रामराजा सरकार का दरबार दिल्ली के फूलों से सजाया गया है. एमपी के ओरछा में आज से ही रामनवमी की धूम दिखाई दे रही है. आइए जानते हैं रामनवमी को लेकर क्या कुछ है तैयारियों और कैसे दें अपनों को रामनवमी की शुभकामनाएं.

दरअसल, हर साल भगवान प्रभु राम की धार्मिक नगरी ओरछा में रामनवमी पर विशेष पूजन अर्चन किया जाता है. इस वर्ष भी श्रीराम नवमीं पर ओरछा में तीन दिवसीय आयोजन होगा, इस आयोजन के लिए राम नगरी में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है, आपको बता दें कि बुंदेलखंड के लोग यहां पर अपने आराध्य भगवान श्री राम को राजा के रुप में पूजते है, ऐसे में उनके जन्मोत्सव पर खास आयोजन किए जाते हैं.

जानिए पूरा कार्यक्रम
ओरछा में भगवान श्रीरामराजा के जन्मोत्सव की तैयारियां शुरू कर दी गई है, पारंपरिक रूप से यहां पर तीन दिवसीय आयोजन किया जाता है. 6 अप्रैल को श्रीराम नवमी के पर्व पर दोपहर 12 बजे जहां विधि विधान से भगवान के जन्मोत्सव की रस्म अदा की जाएगी, तो इसी दिन शोभायात्रा निकाली जाएगी, यहां पर निकाली जाने वाली शोभायात्रा की खास बात यह होती है की यहां पर मां कौशल्या की जगह रानी कुंवरगणेश की झांकी सजाई जाती है, वहीं 7 अप्रैल की सुबह 5 बजे मंगला आरती होगी, तो 8 अप्रैल को भगवान की पालना झांकी सजाई जाएगी और हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचेंगे.

देसी घी के लड्डू का लगेगा भोग
राम नवमी के बाद की मंगला आरती का यहां पर विशेष महत्व होता है, यहां वर्ष में दो बार ही भगवान की मंगला आरती की जाती है, वहीं, राम राजा मंदिर के व्यवस्थापक तहसीलदार सुमित गुर्जर ने बताया कि भगवान के जन्मोत्सव पर मंदिर के प्रांगण को सजाने के लिए दिल्ली से दो ट्रक फूल मंगवाए गए है, राम नवमी पर आने वाले श्रद्धालुओं को लड्डुओं का प्रसाद वितरित किया जाएगा, उन्होंने बताया की इसके लिए 25 क्विंटल बूंदी के शुद्ध देसी घी के लड्डू बनवाए जा रहे है, उन्होंने बताया कि इसका प्रसाद अर्पित होने के बाद श्रद्धालुओं को वितरित किया जाएगा.

ऐसे दें रामनवमी की शुभकामनाएं...
राम नवमी का पावन पर्व 6 अप्रैल, रविवार को मनाया जाएगा. यह दिन प्रभु श्रीराम के जन्म का उत्सव है, जो धर्म और न्याय के प्रतीक हैं. श्रीरामनवी के खास मौके पर अपने सगे-संबंधियों को नीचे दिए गए खूबसूरत और पावन संदेशों के जरिए राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं दे सकते हैं. 

राम नाम का सहारा है,

जो भी लेता वो प्यारा है।

संकट हर लेता पलभर में,

ऐसा राम हमारा है!

जय जय श्रीराम!

राम नवमी का पावन पर्व है,

श्रीराम का नाम सर्वस्व है।

जो जपे राम का नाम सदा,

उसका जीवन सफल है!

जय जय श्रीराम!

श्रीराम की कृपा से जीवन सजेगा,

हर संकट पलभर में टलेगा।

जो भी जपे राम का नाम,

उसका जीवन खुशियों से भरेगा।

जय जय श्रीराम!

सत्य और धर्म की राह दिखाते,

भगवान श्रीराम सदा साथ निभाते।

हर दिल में बसे हैं श्रीराम,

जय जय श्रीराम!

म नाम का सहारा लो,

हर मुश्किल को आसान करो।

संकट हरने वाले प्रभु राम,

सदा अपने भक्तों के साथ रहो।

जय जय श्रीराम!

रिपोर्ट- सत्येंद्र परमार, जी मीडिया निवाड़ी

ये भी पढ़ें- Ramnavmi 2025-MP की अयोध्या में करें रामलला के दर्शन, भगवान नहीं राजा की तरह होती है पूजा

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

TAGS

Trending news

;