बारातियों संग MP पुलिस ने किया ऐसा डांस! पकड़ा गया 4 महीने से फरार आरोपी, नहीं लग पाई भनक
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2726795

बारातियों संग MP पुलिस ने किया ऐसा डांस! पकड़ा गया 4 महीने से फरार आरोपी, नहीं लग पाई भनक

MP News: रीवा पुलिस ने 4 महीने से फरार चल रहे रेप के आरोपी को फिल्मी स्टाइल में एक आरोपी को पकड़ा है. पुलिस पहले खुफिया तरीके एक बारात में शामिल हुई और फिर डांस कर रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. 

बारातियों संग MP पुलिस ने किया ऐसा डांस! पकड़ा गया 4 महीने से फरार आरोपी, नहीं लग पाई भनक

Rewa News: रीवा जिले के सेमरिया थाना क्षेत्र मे हुए नाबालिग से रेप के मामले मे आरोपी को पकड़ने मे पुलिस को सफलता हाथ लगी है. चार महीने से फरार चल रहे आरोपी को पकड़ने में रीवा पुलिस ने फिल्मी अंदाज में सफलता हासिल की है. पुलिस टीम को आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी, क्योंकि वह लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था और पुलिस को चकमा दे रहा था. कभी पुणे, कभी मुंबई तो कभी मैहर में लोकेशन बताकर आरोपी पुलिस को परेशान कर रहा था

आखिरकार, पुलिस को 20 अप्रैल को आरोपी के रीवा से सटे सीधी जिले के रामपुर नैकिन में होने की सूचना मिली, सेमरिया थाना प्रभारी श्रंगेश सिंह राजपूत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जाल बिछाया और बाराती बनकर बारात में शामिल आरोपी को उस वक्त दबोच लिया, जब वह नाच रहा था. पुलिस के खूफिया ऑपरेशन की किसी को भनक तक नहीं लगी.

सेमरिया मे 4 माह पूर्व नबिग से दुष्कर्म के बाद फरार हुआ था आरोपी
दरअसल, 26 दिसंबर 2024 को सेमरिया थाना क्षेत्र मे रहने एक वाली नाबालिग लड़की के द्वारा सेमरिया स्थित झालवार गांव के निवासी विनीत बुनकर के विरुद्ध आरोप लगाते हुए सेमरिया थाने मे दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई गई थी. जिसके बाद सेमरिया पुलिस ने तत्काल विनीत बुनकर के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित विभिन्न धराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया था. पुलिस की टीम आरोपी को पकड़ने के लिए रवाना हुई लेकिन इससे पहले ही आरोपी फरार हो गया.

वारदात के बाद पुलिस को चकमा दे रहा था आरोपी
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, वारदात के बाद से आरोपी लगातार फरार चल रहा था. पुलिस की टीम आरोपी को पता लगाने के लिए अपने खुफिया तंत्र और साइबर टीम की मदद ले रही थी. मगर आरोपी बार-बार राज्य बदलकर बदलकर पुलिस टीम को चकमा देने मे कामयाब हो रहा था. कभी उसका लोकेशन पुणे तो कभी मुंबई तो कभी मैहर बताता था. बीते दिनों 20 अप्रैल को एक बार फिर पुलिस आरोपी को ट्रेस करने में कामयाब हुई. इस बार पुलिस को आरोपी के रीवा से सटे सीधी जिले मे स्थित रामपुर नैकिन मे होने की लोकेशन प्राप्त हुई.

सेमरिया थाना प्रभारी श्रंगेश सिंह राजपूत ने आरोपी की जानकारी तत्काल एसपी विवेक सिंह और एडिशनल एसपी विवेक लाल को दी. जिसके बाद पुलिस अधिकारियो ने थाना प्रभारी श्रंगेश सिंह राजपूत के नेतृत्त्व मे पुलिस टीम का गठन किया और कार्रवाई के निर्देश दिए. थाने से एक एएसआई समेत 5 पुलिस कर्मियों की टीम मौके के लिए रवाना हुई. रामपुर नैकिन पहुचकर पुलिस ने मुकबिर को सक्रिय किया. मुखबिर से पता चला की आरोपी एक बारात मे शामिल है और बरातियों संग वह डांस कर रहा है.

रिपोर्ट- अजय मिश्रा जी मीडिया, रीवा

ये भी पढ़ें- MP के सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, इस तरीख से शुरू होंगे ट्रांसफर

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!  

TAGS

Trending news

;