Chhattisgarh Anti Naxal Operation: छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नक्सलियों को बड़ी चेतावनी दे दी है. उन्होंने कहा कि चर्चा करने की कोई जरुरत नहीं है, अपना हथियार डाल दें. वरना बारिश में भी चैन की नींद नहीं सोने देंगे.
Trending Photos
Amit Shah Statement on Naxal: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं. आज यानी रविवार को नवा रायपुर में गृहमंत्री शाह ने NFSU के रायपुर कैंपस का शिलान्यास किया. इसके अलावा उन्होंने हाईटेक फोरेंसिक लैब का भी शिलान्यास किया गया. इस दौरान उन्होंने नक्सलियों को कड़ी चेतावनी दे दी है. उन्होंने कहा कि बारिश में भी नक्सलियों को चैन की नींद नहीं सोने देंगे.
बारिश में भी चलता रहेगा ऑपरेशन...
दरअसल, छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद को खत्म करने के लिए गृहमंत्री अमित शाह ने बहुत पहले ही डेडलाइ तय कर दी है. उन्होंने छत्तीसगढ़ से नक्सिलयों के खात्मे की आखिरी तारीख 31 मार्च 2026 फिक्स किया है. वहीं छत्तीसगढ़ पहुंचे केंद्रीय मंत्री शाह ने एक बार फिर इस डेडलाइन को दोहराया. उन्हेंने कहा छत्तीसगढ़ में बहुत अच्छी सरेंडर पॉलिसी बनी है. 31 मार्च 2026 तक देश नक्सलवाद से मुक्त हो जाएगा. वहीं उन्होंने नक्सलियों को चेतवानी देते हुए कहा कि बारिश के समय में नक्सली थोड़ा आराम कर लेते थे. लेकिन अब बारिश में भी एंटी नक्सल ऑपरेशन चलता रहेगा.
सीएम साय और मंत्री शर्मा की सबसे बड़ी उपलब्धि
छत्तीसगढ़ पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "...छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय की सरकार और राज्य के गृह मंत्री विजय शर्मा की सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि उन्होंने रुके हुए नक्सल अभियान को तेज गति से शुरू किया. मैंने देखा है कि सरकार बनने के बाद से इस सरकार ने न केवल नक्सल विरोधी अभियान को तेज किया है बल्कि समय-समय पर इसका मार्गदर्शन भी किया है. पुलिस और सुरक्षा बलों को प्रोत्साहित किया है और इस लड़ाई को कुशलता से आगे बढ़ाया है. मैंने कहा था कि 31 मार्च 2026 को यह देश नक्सलवाद से मुक्त हो जाएगा और मैं आज फिर से दोहराना चाहूंगा कि जिस तरह से सुरक्षा बलों ने पराक्रम दिखाया है हम इस लक्ष्य को अवश्य प्राप्त करेंगे."
चर्चा की कोई जरुरत नहीं
नक्सलियों को चेतावनी देते हुए केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने कहा अब बारिश में भी नक्सलियों को चैन की नींद नहीं सोने देंगे. चर्चा की कोई जरूरत नहीं है, नक्सली अपने हथियार डाल दें. बता दें कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं. कल यानी 23 जून को अमित शाह अबूझमाड़ क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ मुलाकात करेंगे. इसके बाद BSF के जवानों के साथ नक्सल ऑपरेशन को लेकर मीटिंग करेंगे. वे सुरक्षाबलों के साथ ही लंच भी करेंगे
सोर्स- भास्कर
ये भी पढ़ें- MP के फेमस दूधधारा जलप्रपात पर महंत का कब्जा, बीजेपी अध्यक्ष समेत श्रद्धालुओं को नहाने से रोका; अब हुआ फरार
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी . मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!