India Pakistan Ceasefire: भारत-पाक के सीजफायर पर हुई सहमति के बाद कांग्रेस के पूर्व सीएम भूपेश बघेड़ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट किया है. जिसमें इशारों-इशारों में बहुत गहरी बात लिखी है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला....
Trending Photos
Bhupesh Baghel Reaction on Ceasefire: ऑपरेशन सिंदूर के चार दिन बाद भारत पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर सहमति बन गई है. सीजफायर की सहमति के बाद देशभर में खुशी का माहौल है. हर भारतीय अपने सैनिक पर गर्व कर रहा है, उन्हें बधाई दे रहा है. इन सबके बीच छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और कांग्रसे नेता भूपेश बघेल का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्वीट आया है. जो इस समय सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं.
दरअसल, भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर सहमति बनने के कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने X पर एक पोस्ट किया है. जिसमें उन्होंने इंदिरा गांधी को निहारते हुए फोटो शेयर किया है. फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि जब तक तोड़ा नहीं, तब तक छोड़ा नहीं. अब सवाल यह है कि छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम ऐसा ट्वीट कर कहना क्या चाह रहे हैं. क्योंकि उन्होंने इशारे-इशारे में बहुत गहरी बात बोली है. जिसके कई मीनिंग निकल सकते हैं.
हालांकि, हम इसकी कोई मीनिंग नहीं निकाल सकते हैं. लेकिन इनके ट्वीट के बाद से सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन आने भी शुरु हो गए हैं. आप भी पढ़िए....
जब तक तोड़ा नहीं, तब तक छोड़ा नहीं.
इंदिरा गांधी अमर रहें! #आयरन_लेडी pic.twitter.com/8j9GP8k1MY
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 10, 2025