Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2819610
photoDetails1mpcg

छत्तीसगढ़ में बिगड़ा मौसम का मिजाज, रायपुर-बिलासपुर समेत 31 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

Chhattisgarh ka Mausam: छत्तीसगढ़ में मानसून पूरी तरह से एक्टिव हो गया है. बंगाल की खाड़ी, उड़ीसा और मध्य भारत के ऊपर बने नए वेदर सिस्टम के चलते भारी बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है. पिछले कुछ घंटों में प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में अच्छी बारिश दर्ज की गई है. वहीं मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों तक छत्तीसगढ़ के अधिकांश हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. आइए जानते हैं छत्तीसगढ़ के मौसम का हाल...

छत्तीसगढ़ के मौसम का हाल (cg weather update)

1/7
छत्तीसगढ़ के मौसम का हाल (cg weather update)

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 4 दिनों तक छत्तीसगढ़ के अधिकांश हिस्सों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. वहीं, सरगुजा संभाग में एक-दो स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है. अगले 24 घंटे के दौरान प्रदेशभर के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होगी. इस दौरान कुछ जगहों पर गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है.

 

3 मौसम प्रणालियां एक्टिव ( chhattisgarh monsoon update)

2/7
3 मौसम प्रणालियां एक्टिव  ( chhattisgarh monsoon update)

मौसम विभाग के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में वर्तमान में 3 मौसम प्रणालियां एक्टिव हैं. राजधानी रायपुर और सरगुजा संभाग में कुछ जगहों पर भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है. गरज चमक के साथ भारी बारिश और भारी बारिश की संभावना को देखते हुए अलर्ट भी जारी किया है. मौसम की स्थिति को देखते हुए आने वाले दिनों में किसानों और नागरिकों को सतर्क रहने की जरुरत है.

 

इन जिलों में भारी बारिश (cg heavy rain alert)

3/7
इन जिलों में भारी बारिश (cg heavy rain alert)

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 4 दिनों के दौरान रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, कोरिया, बलरामपुर-रामानुजगंज, सूरजपुर, बस्तर, दंतेवाड़ा समेत प्रदेश के अन्य कई स्थानों में भारी बारिश होने की संभावना है. 

 

इन जिलों में येलो आरेंज अलर्ट (Aaj Ka Mausam)

4/7
इन जिलों में येलो आरेंज अलर्ट (Aaj Ka Mausam)

मौसम विभाग के मुताबिक,  रविवार को सरगुजा, कोरबा, गरियाबंद और धमतरी में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, कोंडागांव, नारायणपुर, रायपुर, बालोद समेत कई अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी है. इसके अलावा नारायणपुर, कोंडागाांव, उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, बालोद, गरियाबांद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़ , कोरबा, जशपुर, सुरगुजा, सूरजपुर, कोरिया, बलरामपुर में झमाझम बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है. इस दौरान बिजली गिरने की भी संभावना है.

 

मौसम की वर्तमान स्थिति (chhattisagrh monsoon 2025)

5/7
मौसम की वर्तमान स्थिति  (chhattisagrh monsoon 2025)

मौसम विभाग के मुताबिक वर्तमान में वर्तमान में उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे लगे तटीय उड़ीसा व पश्चिम बंगाल के ऊपर ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है. इसके चलते एक निम्म दबाव क्षेत्र विकसित हो रहा है. यह सिस्टम धीरे-धीरे पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ रहा है. जो अब उत्तर उड़ीसा, गंगेटिक पश्चिम बंगाल, झारखंड और छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ रहा है. जिसके चलते यहां भारी से अति भारी बारिश हो सकती है.

 

यह सिस्टम भी है एक्टिव ( CG Weather Update Today)

6/7
यह सिस्टम भी है एक्टिव ( CG Weather Update Today)

वहीं, इसके अलावा उत्तर-पूर्व अरब सागर से लेकर छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल तक 1.5 से 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक एक द्रोणिका बनी हुई है. इसके साथ ही, पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश के ऊपर समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर भी एक चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण एक्टिव है. जिसके चलते प्रदेश में बादलों का भारी बादलों के निर्माण हो रहा है. इसके चलते आने वाले 4 दिनों तक छत्तीसगढ़ के अधिकांश हिस्सों समेत आस-पास के राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना है. इस दौरान वज्रपात होने की भी संभावना है.

 

छत्तीसगढ़ के 31 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट ( chhattisgarh mein baarish ka alert)

7/7
छत्तीसगढ़ के 31 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट ( chhattisgarh mein baarish ka alert)

छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज पूरी तरह से बिगड़ा हुआ है. अधिकांश हिस्सों में रिमझिम बारिश देखने को मिल रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार के लिए 31 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. छत्तीसगढ़ में मानसून अपने फूल मूड में है. जिसके चलते पूरे छत्तीसगढ़ में अच्छी बारिश होने की संभावना है. हालांकि, 29 और 30 जून को छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में बारिश की रफ्तार थोड़ी धीमी रह सकती है. लेकिन 1 जूलाई से पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश की संभावना है.

सोर्स- मीडिया रिपोर्ट

;