Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में इस बार दक्षिण-पश्चिम मानसून ने 13 जून से काफी पहले दस्तक दे दी है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, मानसून 28 मई को दंतेवाड़ा से प्रदेश में प्रवेश कर चुका है. अगले दिन नारायणपुर और कोंडागांव तक पहुंच गया. हालांकि पूरे राज्य में मानसून के सक्रिय होने में अभी वक्त लगेगा. फिलहाल बस्तर संभाग तक ही सीमित है और अन्य हिस्सों में इसके फैलाव के लिए अनुकूल मौसम नहीं बन पा रहा है.
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है. वहीं, गरियाबंद और महासमुंद जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश हुई है. हालांकि प्रदेश के बाकी हिस्सों में बारिश की गति धीमी है. रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग जैसे मध्य छत्तीसगढ़ के जिलों में अधिकतम तापमान 36 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है, जबकि सरगुजा और बस्तर संभाग में 35 डिग्री के आसपास तापमान रिकॉर्ड किया गया है.
दक्षिण छत्तीसगढ़ में तापमान थोड़ी राहत देने वाला रहा, जहां अधिकतम तापमान 32 से 33 डिग्री तक दर्ज किया गया. शनिवार को तापमान में थोड़ी गिरावट देखने को मिली, लेकिन रविवार को तापमान 2 से 3 डिग्री तक बढ़ने की संभावना है. इससे प्रदेश भर में अधिकतम तापमान 38 से 39 डिग्री तक पहुंच सकता है.
बंगाल की खाड़ी में बना एक गहरा अवदाब और उत्तर प्रदेश से लेकर मध्य प्रदेश तक फैली द्रोणिका की वजह से मौसम में बदलाव आ रहा है. इसके प्रभाव से शनिवार को उत्तर छत्तीसगढ़ में गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं. हालांकि रविवार से वर्षा की गतिविधियां थोड़ी कम हो सकती हैं.
रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में शुक्रवार और शनिवार को जमकर बारिश हुई, जिससे भीषण गर्मी से कुछ राहत जरूर मिली. लेकिन बारिश के बाद बढ़ी उमस ने लोगों को परेशान कर दिया है. राजधानी रायपुर में सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं और रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिससे मौसम सुहाना बना हुआ है.
मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. 31 मई को प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश और आंधी की संभावना जताई गई है. 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने, बिजली गिरने और भारी वर्षा के चलते तीन जिलों बीजापुर, नारायणपुर और कांकेर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
आज मौसम विभाग ने बताया है कि प्रदेश के अंदर अगले दो दिन हल्की-फुल्की बारिश भी हो सकती है. रायपुर में सुबह से ही अच्छी बारिश हो रही है. राजधानी रायपुर में आज आसमान थोड़ा बादल वाला रहेगा और एक-दो बार गरज-चमक के साथ बारिश भी हो सकती है. तापमान ज्यादा से ज्यादा 38 डिग्री और सबसे कम 25 डिग्री के आसपास रहेगा.
ट्रेन्डिंग फोटोज़