छत्तीसगढ़ में 'काका' को 'बाबा' का समर्थन, अचानक भूपेश बघेल के घर पहुंचे टीएस सिंहदेव
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2675882

छत्तीसगढ़ में 'काका' को 'बाबा' का समर्थन, अचानक भूपेश बघेल के घर पहुंचे टीएस सिंहदेव

Bhupesh Baghel: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल के घर पर ईडी की कार्रवाई जारी है. इस बीच टीएस सिंहदेव भी उनके घर पहुंचे हैं. 

छत्तीसगढ़ की राजनीतिक खबरें
छत्तीसगढ़ की राजनीतिक खबरें

Chhattisgarh Politics: भूपेश बघेल के घर पर ईडी की छापेमारी के बाद छत्तीसगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने आ गई है. छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में भी इस मुद्दे पर जोरदार हंगामा जारी है. इस बीच छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस के सीनियर नेता टीएस सिंहदेव का भी समर्थन मिला है. ईडी की कार्रवाई के बीच टीएस सिंहदेव अचानक भूपेश बघेल के घर पहुंचे हैं, वहीं भूपेश बघेल और उनके बेटे चैतन्य के भिलाई निवास पर अभी भी ईडी की कार्रवाई जारी है. इस बीच रायपुर में कांग्रेस विधायकों ने भूपेश बघेल के सर्मथन में प्रदर्शन शुरू किया  है. 

भूपेश बघेल के समर्थन में उतरे टीएस सिंहदेव 

टीएस सिंहदेव ने ईडी की कार्रवाई का विरोध करते हुए पूर्व सीएम भूपेश बघेल का समर्थन किया. उन्होंने कहा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश भाई के निवास पर ईडी की रेड पूरी तरह से भाजपा की प्रतिशोध की राजनीति है, जांच एजेंसियों का गलत इस्तेमाल करने और विपक्ष पर दबाव बनाने में भाजपा माहिर है. मगर पहले की तरह ये षड़यंत्र भी नाकाम होगा, सत्य की जीत होगी और भाजपा मुंह की खाएगी. हम सब एकजुट होकर इस लोकतांत्रिक लड़ाई को लड़ेंगे और भूपेश बघेल के साथ है, क्योंकि यह केवल एक व्यक्ति पर हमला नहीं है बल्कि लोकतांत्रिक ढांचे और जनता की आवाज उठाने वालों पर हमला हुआ है.'

भूपेश बघेल के घर के बाहर जुटे समर्थक 

टीएस सिंहदेव ने कार्रवाई के बीच ही भूपेश बघेल के निवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात भी की है. वहीं भिलाई के पदुमनगर स्थित भूपेश बघेल के घर के बाहर बड़ी संख्या में उनके समर्थक और कांग्रेस के नेता भी जुट गए हैं, जिसके चलते यहां पुलिस बल भी तैनात किया गया है. वहीं ईडी की दबिश के बाद छत्तीसगढ़ विधानसभा के बाहर भी कांग्रेस के कई विधायकों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है. जिससे फिलहाल राज्य में जमकर इस मुद्दे पर राजनीति हो रही है. 

ये भी पढ़ेंः बजट सत्र के बीच पूर्व सीएम भूपेश बघेल के ठिकानों पर ईडी की रेड, देखिए क्या है मामला

राजनीतिक जानकारों का मानना है कि टीएस सिंहदेव और भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के सबसे बड़े चेहरे माने जाते हैं, ऐसे में टीएस सिंहदेव ने तुरंत ही इस मामले में भूपेश बघेल का समर्थन करके कांग्रेस की एकजुटता का परिचय देने की कोशिश की है, क्योंकि छत्तीसगढ़ में तत्कालीन कांग्रेस सरकार के दौरान दोनों के बीच कई बार मनमुटाव की खबरें भी आई थी. 

भूपेश बघेल ने पंजाब से जोड़ा मामला 

वहीं ईडी की कार्रवाई के बाद भूपेश बघेल ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन पर सात सालों से चल रहे केस में क्लीन चिट मिलने के बाद ईडी के मेहमानों ने फिर से घर पर दबिश दी है. लेकिन यह अगर इस षड्यंत्र से पंजाब में कांग्रेस को रोकने का प्रयास हो रहा है तो यह पूरी तरह से गलतफहमी हो सकती है, क्योंकि पंजाब में कांग्रेस रुकने वाली नहीं है.' बता दें कि हाल ही में कांग्रेस ने भूपेश बघेल को पार्टी में राष्ट्रीय महासचिव बनाकर पंजाब जैसे अहम राज्य का प्रभारी बनाया है. यही वजह है कि भूपेश बघेल ने इस कार्रवाई को पंजाब से जोड़ा है. 

ये भी पढ़ेंः भूपेश बघेल पर ED रेड से दिल्ली में हलचल, सचिन पायलट ने बताया मोदी सरकार की 'धमकी'

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

TAGS

Trending news

;