Agar Malwa-आगर मालवा जिले के सुसनेर में सोशल मीडिया पर राखी को लेकर की गई आपत्तिजनक पोस्ट ने विवाद खड़ा कर दिया. पोस्ट के विरोध में हिंदू संगठन के कार्यकर्ता सुसनेर थाने पहुंच गए और जमकर नारेबाजी की. चना मिलने पर एसडीओपी सुसनेर और थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं को समझाइश दी. पुलिस ने आश्वासन दिया कि मामले की जांच की जा रही है और दोषी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.