Harda News: हरदा जिला पंचायत में हुई जन सुनवाई में ब्लास्ट पीड़ितों ने जमकर हंगामा कर दिया. उन्होंने बताया कि प्रशासन के द्वारा उन्हें जो राशि दी गई है उसमें मकान बनकर तैयार नहीं हो सकता है. प्रशासन के द्वारा अभी तक सिर्फ एक लाख रुपये आर्थिक राशि प्रदान की गई है. लोगों ने दो-दो मंजिला मकान बनाकर तैयार किया था लेकिन सरकार उन्हें मामूली मुआवजा दे रही है. बता दें हरदा के बैरागढ़ में 6 फरवरी को पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट हो गया था. इसमें 11 लोगों की मौत हो गई थी. कई मकान गिर गए थे.