Jalebi War In Madhya Pradesh: हरियाणा और जम्मू कश्मीर चुनाव रिजल्ट के बीच मध्य प्रदेश में जलेबी खाने के नाम पर सियासी वार पलटवार चल रहा है. सुबह कांग्रेस पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने जलेबी के नाम पर एक्स पोस्ट किया तो दोपहर बाद रिजल्ट बदलते ही भाजपा ने खुद जलेबी बना डाली. जलेबी बनाते हुए भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कांग्रेस पर तंज कसा और लिखा 'र भाई हरियाणा म जलेबी फैक्ट्री में न दुकाना में बन्या करी