Jhabua News: प्रदेश में मांस-मटन की दुकानों पर प्रतिबंध के बाद भी झाबुआ नगर के वार्ड क्रमांक 4 रोहितदास मार्ग में खुले में मांस-मटन बेचने का काम जारी था. आज जब नगर परिषद का अमला सीएमओ के नेतृत्व में कार्रवाई करने पहुंचा तो दुकान के अंदर मांस-मटन बेचा जा रहा था. नगर पालिका की टीम ने जब वहां कार्रवाई शुरू की तो मांस बेचने वाले व्यापारी तिलमिला गए और नगर पालिका के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ अभद्रता करने लगे और छीना-झपटी करने लगे. जिसके बाद मांस विक्रेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.