Jitu Patwari: एमपी कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी मंडला पहुंचे जहां उन्होंने बड़ा बयान दिया. पटवारी ने कहा 'यदि जिले के कलेक्टर को गेट पर खड़ा रखना है तो प्रदेश में कांग्रेस की सरकार जरूरी है, जीतू ने मंडला जिले में कांग्रेस की तारीफ करते हुए कहा कि मुझे तो मण्डला के कांग्रेसियों के पैर धोकर पीना चाहिए जिन्होंने 3 विधायक दिए , यदि डिंडोरी, जबलपुर और प्रदेश के अन्य जिले साथ दें तो कांगेस के मंच पर मंत्री, विधायक, जिला, जनपद ओर मण्डल - कमंडल अध्यक्ष होंगे और लाल बत्तियां होंगी, नौकर चाकर होंगे और कलेक्टर गेट पर खड़ा होगा. इसलिए जरूरी है कि संगठन का श्रजन किया जाय.