Tikamgarh Video: टीकमगढ़ जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. ग्वालियर से सागर जा रही महाकाल कंपनी की दो बसों की क्रॉसिंग के दौरान एक बस सड़क किनारे खाई में गिर गई, जिससे बस में सवार 15 यात्री घायल हो गए. यह हादसा उस वक्त हुआ जब इसी कंपनी की बस क्रॉसिंग कर रही थी तभी क्रॉसिंग के दौरान ग्वालियर से सागर जा रही बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में गिर गई. बताया जा रहा है कि बस में करीब 40 यात्री सवार थे जिनमें से 15 यात्री घायल हो गए. इन 15 यात्रियों में से 10 यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं. इन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.