MP Politics: जीतू पटवारी के बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा ने कहा कांग्रेस पार्टी केवल झूठ प्रपंच की राजनीति कर रही. जब सदन में चर्चा के लिए बुलाते हैं तो हंगामा करके भाग जाते हैं. कांग्रेस विधायकों से क्षेत्र में काम के लिए राय मांगी जाती है .विधायक आते नहीं और आते हैं तो सुझाव देते नहीं. कांग्रेस विपक्ष की भूमिका भी नहीं निभा पा रही. केवल झूठ और भ्रम फैलाने का काम कर रही.