Tractor Fire Video: गरियाबंद जिले का ट्रैक्टर और थ्रेसर में लगी आग का एक वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल, थ्रेसर धान का निकलाने में लगा था. तभी अचानक से एक चिंगारी निकली और ट्रैक्टर में अचानक से आग लग गई. आगजनी से ट्रैक्टर का इंजन जल कर खाक हो गया, वहीं थ्रेसर और 50 पेकेट धान भी पूरी तरह से जल गई. आगजनी से 7 लाख से ज्यादा के नुकसान का अनुमान है.