Shivpuri Video: शिवपुरी के करैरा में दो युवकों ने थाने के अंदर गैंगस्टर गाने पर रील बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दी. वीडियो में युवक "हम पर चले मुकदमे पर जेल में हम न टिकते हैं" गाना बजा रहे हैं. रील में एक कांस्टेबल कागजों पर युवकों के हस्ताक्षर भी लेता नजर आ रहा है. थाने में गैंगस्टर गाने की रील बनाकर अपलोड करने से पुलिस की छवि खराब हो रही है, लेकिन पुलिस कर्मियों को इसकी भनक तक नहीं लगी.