Gariaband Video: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद के दो वाटरफॉल में स्टंट और छलांग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. चिंगरापगर में "बाहुबली स्टंट" और गजपल्ला झरने में 70 से 80 फीट की ऊंचाई पर पेड़ से कूदते युवा और बच्चे नज़र आए. जहां मधुमक्खियों का छत्ता भी है. वायरल वीडियो झरने में सुरक्षा की कमी की पोल खोल रहा है. वहीं लापरवाही का यह वीडियो किसी बड़े हादसे को न्योता दे रहा है.