Viral Video: मध्य प्रदेश के खंडवा में रहने वाले संगीतकार हार्दिक मेहता का एक वीडियो वायरल हो रहा है. बता दें कि एक यात्री अपने फोन पर लता मंगेशकर और किशोर कुमार का गाना तेरे बिना जिंदगी से सुन रहा था. मेहता ने जब उसे देखा तो उन्हें उसके चेहरे पर खुशी देखकर अच्छा लगा. उन्होंने यात्री के लिए वही गाना लाइव गाना शुरू कर दिया। यात्री मेहता की आवाज सुनकर बहुत खुश हुआ और उसके चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान आ गई. मेहता ने इस घटना का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया. वीडियो को अब तक 1.3 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है.