Ajmer News: नाबालिग भाई ने चला दी टोपीदार बंदूक, बहन के कूल्हे में धंसे छर्रे
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2684013

Ajmer News: नाबालिग भाई ने चला दी टोपीदार बंदूक, बहन के कूल्हे में धंसे छर्रे

Beawar, Ajmer News: अजमेर के ब्यावर जिले में एक नाबालिग भाई ने टोपीदार बंदूक चला दी. बंदूक से निकले छर्रे पास में ही खड़ी 19 साल की बहन गुड़िया के कूल्हे में जा धंसे. 

Ajmer News
Ajmer News

Beawar, Ajmer News: राजस्थान के अजमेर के ब्यावर जिले के रास थाना क्षेत्र के बाबरा गांव में सोमवार दोपहर खेत पर खेल रहे एक नाबालिग भाई ने टोपीदार बंदूक चला दी. बंदूक से निकले छर्रे पास में ही खड़ी 19 साल की बहन गुड़िया के कूल्हे में जा धंसे. 

खेत पर अचानक हुई जोरदार आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और घायल गुड़िया को लेकर राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय पहुंचे, जहां पर चिकित्सकों ने गुड़िया को भर्ती कर उपचार शुरू किया. 

जानकारी के अनुसार, बाबरा निवासी सूरमा देवी देवासी पत्नी स्वर्गीय पुखराज देवासी के खेत पर उसका भाई रामलाल देवासी रखवाली करने के लिए खेत पर ही परिवार सहित रहता है. खेत में घुसने वाले जंगली जानवरों को भगाने के लिए रामलाल अपनी बहन सूरमा देवी की लाईसेंसी टोपीदार बंदूक का उपयोग करता है.

बताया जा रहा है कि रविवार रात को रामलाल ने अपनी लोडेड टोपीदार बंदूक घर के ताक में रख दिया. सोमवार दोपहर को रामलाल और उसकी पत्नी खेत पर काम करने के लिए चले गए. इस दौरान रामलाल का नाबालिग बच्चे ने ताक में रखी लोडेड टोपीदार बंदूक उठा लाया और उससे खेलने लगा. 

बताया जा रहा है कि खेलने के दौरान बच्चें से लोडेड बंदूक का ट्रीगर दब गया और बंदूक से निकले छर्रे पास ही में खड़ी उसकी 19 साल बहन गुड़िया के कूल्हे में जा धंसे. उधर खेत पर बंदूक से फायर होने और गुड़िया के चिल्लाने के आवाज सुनकर रामलाल सहित आसपास के लोग मकान पर पहुंचे. 

घायल गुड़िया को लेकर तुरंत राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय में भर्ती करवाया, जहां पर चिकित्सकों ने गुड़िया का उपचार शुरू कर, कूल्हें में धंसे छर्रो को निकालने का प्रयास शुरू किया. परिजनों के साथ एकेएच पहुंचे बाबरा निवासी विकास सांचौरा ने बताया कि खेत पर खेलने के दौरान रामलाल देवासी के नाबालिग बच्चे से लोडेड टोपीदार बंदूक का ट्रीगर दबने से बंदूक से निकले छर्रे पास ही में खड़ी उसकी बहन के कूल्हे में जा धंसे. घायल गुड़िया के एकेएच में उपचार जारी है. चिकित्सकों ने गुड़िया को खतरे से बाहर बताया है. 

TAGS

;