Ajmer Road Accident: अजमेर में इतना भीषण सड़क हादसा कि ड्राईवर के शरीर के उड़ गए परखच्चे, टुकड़ों में बिखर गया शरीर...
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2673101

Ajmer Road Accident: अजमेर में इतना भीषण सड़क हादसा कि ड्राईवर के शरीर के उड़ गए परखच्चे, टुकड़ों में बिखर गया शरीर...

अजमेर में शुक्रवार शाम को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई. यह हादसा नसीराबाद-झड़वासा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित झड़वासा पुलिया पर हुआ. ड्राइवर अपने ही ट्रक के नीचे दब गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई.

Ajmer Road accident
Ajmer Road accident

Ajmer Road accident: अजमेर में शुक्रवार शाम को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई. यह हादसा नसीराबाद-झड़वासा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित झड़वासा पुलिया पर हुआ. ड्राइवर अपने ही ट्रक के नीचे दब गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई. पुलिस ने शव को नसीराबाद अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया है, जहां शनिवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Barmer News: बाड़मेर में भीषण सड़क हादसे से मचा कोहराम, पत्थरों से भरे डंपर की चपेट में आए चार लोग, तीन की दर्दनाक मौत, खोफनाक मंजर देख कांप गई रूह...

 

 

एक दर्दनाक हादसे में एक कंटेनर ट्रक का चालक अपने ही ट्रक के नीचे दबकर मारा गया. यह हादसा तब हुआ जब ट्रक किशनगढ़ की तरफ आ रहा था और झड़वासा पुलिया पर पहुंचा था. अचानक चालक को शारीरिक समस्या हुई और वह स्टेयरिंग पर लटक गया, जिससे ट्रक लहराते हुए डिवाइडर से टकरा गई. चालक ट्रक से नीचे गिर गया और अपने ही ट्रक के नीचे दबकर बुरी तरह कुचल गया. हादसे के बाद चालक के शव को पोटली में समेटना पड़ा.

 

 

 

अजमेर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक कंटेनर चालक की मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासक भंवर सिंह गौड़, ग्रामीण, सदर थाना और पुलिस चौकी की पुलिस टीम मौके पर पहुंची. साथ ही, हाईवे एम्बुलेंस के रूपचंद, नीलेश और विक्रम भी मौके पर पहुंचे. मृतक चालक त्रिलोकचंद मीणा, जो हिंडोली का निवासी था, को नसीराबाद अस्पताल भेजा गया. परिजन को इस घटना की सूचना दे दी गई है. नसीराबाद अस्पताल की मॉर्च्युरी में शनिवार को मृतक चालक का पोस्टमार्टम किया जाएगा. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.

 

 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

;