Ajmer Dog Attack: घर के बाहर खेल रही मासूम को आवारा कुत्ते ने बनाया शिकार, नोंच-नोंच कर...
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2677631

Ajmer Dog Attack: घर के बाहर खेल रही मासूम को आवारा कुत्ते ने बनाया शिकार, नोंच-नोंच कर...

Ajmer Dog Attack: अजमेर के मसूदा उपखंड के रामपुरा गांव में आवारा कुत्ते ने 4 साल की मासूम बच्ची पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. स्थानीय लोगों ने उसे बचाकर अस्पताल पहुंचाया, जहां से हालत नाजुक होने पर जेएलएन अस्पताल, अजमेर रेफर किया गया.

Ajmer News Zee Rajasthan
Ajmer News Zee Rajasthan

Rajasthan News: अजमेर में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. आवारा कुत्ते के झुंड मासूम बच्चों को शिकार बनाने से भी नहीं चूक रहे है. जिले के मसूदा उपखंड के रामपुरा गांव में एक 4 साल की मासूम बच्ची पर आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया, जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गई. स्थानीय लोगों ने बीच बचाव कर उसे तुरंत मसूदा अस्पताल पहुंचाया, जहां हालत गंभीर होने पर उसे अजमेर की जेएलएन अस्पताल में रेफर किया गया है. आवारा कुत्ते ने मासूम के चेहरे के साथ ही पूरे शरीर पर घाव बना दिए, जिसका इलाज अस्पताल में डॉक्टर द्वारा किया जा रहा है.

घर के बाहर खेल रही थी 4 साल की मासूम
मामले की जानकारी देते हुए बच्ची के चाचा महेंद्र सिंह रावत ने बताया कि उनके बड़े भाई विजय सिंह की 4 साल की बेटी दिव्या (अंशु) घर के बाहर खेल रही थी, तभी एक आवारा कुत्ता वहां आ गया और अंशु पर अचानक हमला कर दिया. बच्ची के रोने और चीखने की आवाज सुनकर विजय सिंह और उनकी पत्नी तुरंत बाहर दौड़े. उन्होंने शोर मचाकर और साहस दिखाकर कुत्ते को भगाया और अंशु को उसके चंगुल से बचाया. इस हमले से बच्ची बुरी तरह डर गई और उसे मामूली चोटें आईं. परिजन उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले गए.

राजस्थान में आवारा कुत्तों का बढ़ता आतंक
वहीं, इस तरह की घटनाएं राजस्थान के अलग-अलग जिलों से भी सामने आ रही है, जहां आवारा कुत्तों का झुंड बच्चों के साथ ही बड़ों पर भी हमला करने से नहीं चूक रहे, लेकिन इसके बावजूद भी स्थानीय प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है. लगातार आवारा कुत्तों की तादाद बढ़ती जा रही है, जिसके चलते इस तरीके की घटनाएं सामने आ रही है. ऐसे में अब शासन को इस पर ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है. मसूदा ही नहीं अजमेर शहर और अलग-अलग क्षेत्र में इनकी संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, जिसके चलते कई बार कुत्तों द्वारा बच्चों पर हमले देखे गए हैं. 

रिपोर्टर- अभिजीत दवे

ये भी पढ़ें- Weather Update: होली पर फिर बदलेगा राजस्थान का मौसम! तूफानी बारिश के साथ गिरेंगे ओले 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

;