Ajmer News: अजमेर बनास नदी में पलटी नाव, डूबे 5 युवक
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2676219

Ajmer News: अजमेर बनास नदी में पलटी नाव, डूबे 5 युवक

Ajmer News: अजमेर जिले की बनास नदी में नाव पलटने से पांच युवक डूब गए, जिसमें से दो युवकों ने तैरकर अपनी जान बचाई, जबकि तीन युवक अभी लापता हैं. लापता युवकों की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया है. 

 

Ajmer News
Ajmer News

Ajmer News: राजस्थान के अजमेर जिले की बनास नदी में नाव पलटने से पांच युवक डूब गए, जिसमें से दो युवकों ने तैरकर अपनी जान बचाई, जबकि तीन युवक अभी लापता हैं. ये हादसा केकड़ी कस्बे के सावर थाना क्षेत्र में हुआ. वहीं, लापता युवकों की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया है. 

तैरकर बाहर निकले प्रवीण मीणा ने कहा कि वह और उसके चार दोस्त संदीप मीणा (30), कालूराम मीणा (16), राजवीर मीणा (30) और सांवरा मीणा निवासी नापाखेड़ा साथ में यहां आए थे. ये लोग नाव में बैठे हुए थे. इसी दौरान जैसे ही नाव किनारे से कुछ दूर पहुंची तो अचानक संतुलन बिगड़ा और नाव पलट गई. इससे सभी पानी में डूब गए. इसके बाद प्रवीण मीणा और सांवरा मीणा तैरकर बाहर निकल आए. वहीं, तीन अन्य दोस्त अभी लापता हैं. 

इस हादसे की जानकारी ग्रामीणों को दी गई, जिसके बाद स्थानीय लोग मौके पर आए. सूचना मिलने के बाद   पुलिस पहुंची. पुलिस ने बताया कि संदीप गांव में ही ई-मित्र चलाता है. राजवीर मीणा जयपुर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है. कालूराम मीणा, प्रवीण मीणा और सांवरा मीणा किसान हैं.  पुलिस प्रशासन ने एसडीआरएफ टीम को भी सूचना दे दी है और मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा है. 

पढ़िए एक और खबर
किशनगढ़: स्टॉफ ने लेफ्ट की जगह निकाल दिया राइट साइड का सही दांत, हुआ हंगामा 

वहीं, किशनगढ़ निवासी बुजुर्ग महिला तुलसी साहू के दांत में तकलीफ के चलते पिछले पांच दिन से इलाज चल रहा था. लेफ्ट साइड के दांत को आज निकाले जाना था लेकिन डॉक्टर ने इसकी जिम्मा स्टाफ पर छोड़ दिया. 

बुजुर्ग का लेफ्ट की जगह स्टाफ ने राइट साइड का सही दांत निकाल दिया. इसके बाद हॉस्पिटल में शुरू हंगामा हुआ. महिला तुलसी साहू के परिजनों ने जमकर डॉक्टर और स्टाफ को फटकार लगाई. दोनों पक्षों के बीच समझाइश का दौर जारी रहा.  

TAGS

;